KKR vs SRH: ये हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

0
1393
Advertisement

चेन्नई। KKR vs SRH: IPL 2021 के तीसरे मुकाबले में दो पूर्व चैंपियन आमने-सामने होंगी। रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद होगी। डेविड वार्नर और इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।

क्या हो सकती है दोनों की संभावित एकादश आइए जानते हैं..

इयोन मोर्गन के पास KKR की कमान 

KKR की अगुआई इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मोर्गन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सत्र में UAE में दिनेश कार्तिक से टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी संभाली थी। मोर्गन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और ऐसे में सभी की निगाहें इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पर होंगी जोकि दो बार के IPL चैंपियन की खोई प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध लगते हैं।

MRG Cricket League: 150 रन से जीती सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी

KKR के पास शुभमन गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज है जोकि तेजी से रन बनाने में सक्षम है जबकि राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और अनुभवी कार्तिक के रूप में उसके पास अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं।

KKR की संभावित एकादश:

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नगरकोटी

KKR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स को मजबूती

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गया था।भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स को मजबूती मिली है। वह कूल्हे की चोट के कारण पिछली बार केवल चार मैच खेल पाए थे। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार वापसी की थी। वह यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान का स्पिनर राशिद खान भी है और ऐसे में उसका आक्रमण बेहद संतुलित नजर आता है। लेकिन सनराइजर्स की असली ताकत उसकी सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो है। उसके पास मध्य क्रम में केन विलियमसन और मनीष पांडे है।

DC vs CSK: धोनी पर भारी पड़ी रिषभ की कप्तानी, दिल्ली ने चेन्नई को दी 7 विकेट से मात

SRH की संभावित एकादश: 

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here