IPL 2025 में पहली बार दिखेगा बहुत कुछ, नए बदलावों से चरम पर रोमांच

678
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग जिसे इंडिया का त्योहार भी कहा जाता है, इसके 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल का ये सीजन अभी तक का सबसे खास सीजन होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे ये लीग और रोमांचक हो गई है। इस बार आईपीएल में कुल 3 नए नियम देखने को मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल इस लीग में कभी नहीं किया गया था। वहीं, 2 खिलाड़ी बतौर कप्तान पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। सबसे पहले बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. बता दें रजत पाटीदार पहली बार इस लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, राजस्थान की टीम ने रियान पराग को शुरुआती 3 मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है। वह भी पहली बार इस लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

खिलाडिय़ों को पहली बार मिलेगी मैच फीस

आईपीएल 2025 में खिलाडिय़ों की कमाई में बंपर फायदा देखने को मिलेगा। दरअसल, अभी तक खिलाडिय़ों को ऑक्शन में लगी बोली का ही पैसा मिलता था। लेकिन IPL 2025 में इस बार ये खिलाडिय़ों को मैच फीस भी दी जाएगी। टीम शीट में शामिल 12 खिलाडिय़ों को हर मैच 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि जो खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें मैच फीस नहीं मिलेगी। इस नियम से सबसे ज्यादा फायदा उन खिलाडिय़ों को मिलेगा, जो ऑक्शन में 30 लाख या 50 लाख रुपए में खरीदे गए थे।

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशबरी, बुमराह वापसी को तैयार; बस सर्टिफिकेट का इंतजार

वाइड के लिए बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल, ले सकेंगे डीआरएस

IPL 2025 के लिए किए गए नए बदलावों के तहत अब टीमें ऊंचाई और ऑफ साइड वाइड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेंगी। ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड और ऊंचाई वाली वाइड पर फैसला करने के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग की मदद ली जाएगी। आईपीएल 2024 में ओवर द वेस्ट और नौ बॉल को मापने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, वही तकनीक ओवर द हेड वाइड और ऑफ साइड वाइड के मामले में भी लागू की जाएगी।

IPL 2025: जो काम रोहित और हार्दिक नहीं कर सकें, उसे करेंगे सूर्या; बतौर कप्तान बड़ी जिम्मेदारी

3 गेंदों से पूरा करवाया जाएगा एक मैच

आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैचों में 3 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके तहत पहली पारी में एक गेंद का इस्तेमाल होगा। वहीं, दूसरी पारी में दो गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल, ओस के प्रभाव को कम करने के लिए नियम के मुताबिक मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा IPL 2025 में गेंदबाज सलाइवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सलाइवा का इस्तेमाल कोविड-19 के बाद से बैन था।

Share this…