IPL 2025: फाइनल से पहले श्रेयस का RCB पर निशाना, बोले-उसे ‘डस्टबिन में फेंक दें’!

713
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 का रोमांच अब फैंस के सिर चढक़र बोल रहा है। बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में छह गेंद शेष रहते मुंबई के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जहां अब उसका सामना एक बार फिर उसी आरसीबी से होगा, जिससे वह क्वालीफायर 1 में हार गई थी। हालांकि इस बार पंजाब किंग्स मजबूत इरादों के साथ उतरने वाली है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा है कि उस हार को कूड़ेदान में फेंक दें और ज्यादा न सोचें कि हमसे कहां गलती हुई। एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता।

जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे: श्रेयस

IPL 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते समय शांत रहने पर कहा कि मुझे ईमानदारी से नहीं पता, मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं। मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे तो आपको बड़े नतीजे मिलेंगे। आज एक सही उदाहरण था जहां मैं वहां जोर-जोर से पसीना बहाने के बजाय अपनी सांसों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था। इस तरह श्रेयस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि वह पिछली हार का बदला लेकर खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

हर मुकाबले में पहली गेंद से इरादा दिखाने की जरूरत

वहीं, अय्यर ने 200+ लक्ष्य का पीछा करने पर कहा कि जैसा कि मैंने खेल से ठीक पहले उल्लेख किया था कि सभी खिलाडिय़ों को मुखर होने और पहली गेंद से ही इरादा दिखाने की जरूरत है। यह सिर्फ इतना है कि वे शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन इरादा शानदार था और यहां तक कि मेरे लिए भी, मुझे कुछ समय लेना पड़ा। दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताता हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाता हूं और मेरी दृष्टि भी बेहतर होती जाती है। श्रेयस ने इस बार IPL 2025 का खिताब जीतने का पूरा कॉन्फिडेंस दिखाया।

MI vs PBKS: पंजाब की जीत के हीरो बने श्रेयस, लेकिन मुंबई की ‘हार का विलेन’ रहा सिर्फ एक ओवर!

हार को कूड़ेदान में फेंक दें और ज्यादा न सोचें

बता दें कि पंजाब किंग्स क्वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी और अब एक बार फिर दोनों की IPL 2025 में फाइनल जंग होगी। आरसीबी से पिछली हार को लेकर सवाल पर श्रेयस ने कहा कि बस कल्पना और हिचकी को कूड़ेदान में फेंक दें और इस बारे में ज्यादा न सोचें कि हमसे कहां गलती हुई़ क्योंकि पूरे सीजन में हम शानदार खेल रहे हैं। पहले मैच से ही इरादा और सकारात्मकता जरूरी थी। एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता।

Share this…