CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार तीसरी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया

118
IPL 2025, CSK vs DC, Chennai Super Kings, Delhi Capitals beat CSK by 25 runs
Advertisement

चेन्नई। CSK vs DC : आईपीएल-18 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई को 25 रन से मात दी। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 और समीर रिज़वी ने 20 रन जोड़े। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए।

LSG vs MI : शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने पलटा मैच, आवेश खान ने रचा क्लाइमैक्स

CSK vs DC मुकाबले में जवाब में चेन्नई की टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 158 रन ही बना सकी। विजय शंकर 69* और एमएस धोनी 30* रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली के लिए विपराज निगम ने 2 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली ने तोड़ा चेपॉक का तिलिस्म

दिल्ली ने इस जीत के साथ ही चेपॉक स्टेडियम में CSK के खिलाफ करीब 15 वर्षों से चला आ रहा तिलिस्म भी तोड़ दिया। CSK vs DC मुकाबले में दिल्ली को सीएसके के खिलाफ चेन्नई में आखिरी बार 2010 में जीत मिली थी। उस वक्त टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। यानी टीम ने 14 साल 11 महीने और 20 दिनों के बाद चेपॉक पर चेन्नई को हराया है। सीएसके और दिल्ली के बीच चेन्नई में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें से सीएसके ने सात और दिल्ली ने तीन मुकाबले जीते हैं।

CSK की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK vs DC मुकाबले में CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 74 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। सीएसके ने रचिन रवींद्र का विकेट गंवाया जिन्हें मुकेश कुमार ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को मैकगर्क के हाथों कैच कराया। सीएसके की पारी जब तक दोहरे झटके से संभलती, तब तक विपराज निगम ने डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजकर उसे तीसरा झटका दिया।

तीन विकेट गिरने के बाद सीएसके ने मथीशा पथिराना की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शिवम दुबे को क्रीज पर उतारा, लेकिन वह भी इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना शिकार बनाया। सीएसके की आधी टीम 100 रन से भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

IPL 2025: कगिसो रबाडा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौटे, GT को बड़ा झटका

CSK vs DC : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद।

इम्पैक्ट: शिवम दुबे।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट: मुकेश कुमार।