IPL 2023 में सट्टा कंपनी का एड कर फंसे ब्रेंडन मैकुलम, ECB की जांच शुरू

423
Advertisement

लंदन। IPL 2023: भारत या पूरी दुनिया में क्रिकेट देखने वालों की संख्या करोड़ों की तादाद में है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोग क्रिकेटरों को भी देखना पसंद करते होंगे। इसी का फायदा कंपनियां उनसे एड करवा कर उठाती है। आए दिन आपको क्रिकेटर्स किसी ना किसी एड में दिख ही जाते होंगे। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ऐसे ही एक एड में दिखने के कारण बुरी तरह से फंस गए हैं।

मैकुलम पर भारी पड़ी एक भूल

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं। क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी कंपनी ‘22बेट’ का ब्रांड एम्बेसडर बने थे और उसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह IPL 2023 में 22बेट का प्रचार कर रहे हैं।

IPL 2023: KKR में जेसन रॉय की वापसी, SRH बदलेगा बल्लेबाजी क्रम, ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग XI

सट्टा कंपनी के साथ संबधों को लेकर होगी जांच

रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने कहा कि ‘हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।’ ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि IPL 2023 के दौरान इस विज्ञापन को लेकर मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं।

सट्टे की जांच से जुड़ी फाउंडेशन ने की शिकायत

न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह IPL 2023 के दौश्रान इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी। मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में इसीबी चाहेगा कि उनके उपर लगे ये इल्जाम जल्द से जल्द खारिज हो जाए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply