मुंबई। INDW vs AUSW टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी भारत के नाम रहा। ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दिन के अंत तक 119 ओवर में 7 विकेट पर 376 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। फिलहाल क्रीज पर दीप्ति शर्मा (70 रन) और पूजा वस्त्रकार (33 रन) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में अब-तक भारत की चार खिलाड़ियों (स्मृति मंधाना, रिचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा शर्मा) ने अर्धशतक जड़ दिये है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 77.4 ओवर में 219 रन बनाए थे।
Sakshi Malik: सन्यास के बाद परिवार हुआ भावुक, कहा-सड़क पर लड़ी लड़ाई, नहीं मिला न्याय
मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी
INDW vs AUSW मैच में दिन की शुरुआत में भारत ने 20वें में 98 रन से खेलना शुरु किया था। उस समय क्रीज पर स्मृति मंधाना 40 रन और स्नेह राणा 4 रन बनाकर मौजूद थी। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधारण शुरुआत दी। स्मृति और स्नेह ने मिलकर 42 रन की छोटी साझेदारी की, जिसे एशले गार्डनर ने तोड़ा। उन्होंने स्नेह राणा को सिर्फ 9 रन पर बोल्ड कर चलता किया। वहीं, स्मृति ने 106 गेंदों में 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
A fine knock, but it's heartbreak for Smriti Mandhana so close to her second Test hundred 💔 https://t.co/uaFLxAnKj5 | #INDvAUS pic.twitter.com/VFq7FcokOB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 22, 2023
WI vs ENG: निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की करारी हार, वेस्ट इंडीज ने कब्जाई सीरीज
जेमिमा और रिचा की शतकीय साझेदारी
147 रन पर 3 प्रमुख विकेट गंवाने के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चाथे विकेट के लिए 187 गेंदों में 113 रन जोड़कर टीम को 41 रन की बढ़त दिलाई। इस महत्वपूर्ण साझेदारी को किम गार्थ ने तोड़ा, उन्होंने 104 गेंदों में 52 रन बनाकर सेट हो चुकी रिचा को एशले गार्डनर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, जेमिमा ने 121 गेंदों में 73 रन बनाए।
– A second fifty in her second Test for Jemimah Rodrigues
– A fifty on Test debut for Richa GhoshNo experience? No problem for the Indian youngsters 👏https://t.co/uaFLxAnKj5 | #INDvAUS pic.twitter.com/vVCRH1AUKt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 22, 2023
Team India: साल के आखिरी वनडे का जीत से अंत, लेकिन दिल में रह गई एक टीस
दीप्ति शर्मा और पूजा ने दिलाई 157 रन की बढ़त
रिचा और जेमिमा की साझेदारी टूटने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), यास्तिका भाटिया (1 रन) और सेट बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगातार 3 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूजा वस्त्रकार के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी की और भारत को 157 रन की विशाल बढ़त दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 242 गेंदों में 102 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दिप्ती 147 गेंदों में नाबाद 73 रन और पूजा ने 115 गेंदों में 33 रन बना लिए है।
Deepti Sharma gets to her fourth Test fifty (in as many matches) with a four!https://t.co/uaFLxAnKj5 | #INDvAUS pic.twitter.com/AowWyfdH86
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 22, 2023
IND vs SA: सुपरहिट जीत के सुपरस्टार..संजू, अर्शदीप और राहुल के कई दमदार रिकॉर्ड
स्मृति और शेफाली ने दी थी मजबूत शुरुआत
INDW vs AUSW में 219 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 102 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जेस जोनासन ने तोड़ा, उन्होंने 59 गेंदों में 40 रन बनाकर सेट हो चुकी शेफाली को LBW आउट किया। वहीं, स्मृति 49 गेंदों में 43 रन बनाकर अब-भी मौजूद हैं।
INDW vs AUSW : पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत, 219 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
ताहिला ने जड़ा अर्धशतक
INDW vs AUSW टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 7 रन पर फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ताहिला मैकग्रा ने ओपनर बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 122 गेंदों में 80 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने तोड़ा।
Early wickets had fallen, and the pressure was on, but nothing fazed Tahlia McGrath 👏 https://t.co/uaFLxAnKj5 | #INDvAUS pic.twitter.com/FyX8so96K1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 21, 2023
ताहिला 56 गेंदों में 50 रन बनाकर स्नेह की गेंद पर कैच आउट हुई। इसके बाद बेथ मूनी भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई और 94 गेंदों में 40 रन बनाकर पवैलियन लौट गई। इसके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 75 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से पूजा वस्त्रकार ने 16 ओवर में 53 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, स्नेह राणा ने 3 विकेट और दिप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।
INDW vs AUSW टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर-कप्तान), बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एलाना किंग, किम गर्थ और लॉरेन चीटल।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।