Home Cricket T20 WC 2024: भारत-पाक मुकाबले की टाइमिंग पर माथापच्ची, भारतीय दर्शकों के...

T20 WC 2024: भारत-पाक मुकाबले की टाइमिंग पर माथापच्ची, भारतीय दर्शकों के हिसाब से होगा अमरीका में मैच

0
T20 WC 2024 india vs Pakistan in New York is likely to be a Day Game to suit the timing of the Indian audience

दुबई। T20 WC 2024: क्रिकेट के दीवाने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान बीच हमेशा रोचक लड़ाई देखने को मिलती है। मैदान पर दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हुई थी। अब 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी। हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूयॉर्क में हो सकती है। और टाइमिंग के हिसाब से ही शेड्यूल तय किया जाएगा।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस को पछाड़कर आरसीबी ने बनाया रिकॉर्ड, बनी एशिया की सबसे पॉपुलर टीम

व्यूअरशिप कम होने का सता रहा डर

अमरीकी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक T20 WC 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूयॉर्क में दिन के वक्त हो सकती है। दोनों के बीच मुकाबला दिन में इसलिए खेला जा सकता है, जिससे उपमहाद्वीप में टीवी की टाइमिंग ठीक रहे। आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को डर सता रहा है कि अगर यह महाकुबला उदपमहाद्वीप में नहीं देखा गया तो तगड़ा नुकमसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में मुकाबला टीवी पर ऐसे टाइम पर आ सके, जब इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें। 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है।

IND W vs AUS W: इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की बारी, टीम इंडिया पड़ेगी भारी; इकलौता टेस्ट थोड़ी देर में

भारत के अधिकांश मुकाबले अमरीका में ही होंगे

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में या तो सभी या फिर अधिक्तर मुकाबले अमेरिका में खेलेगी। हालांकि अभी टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। एक बार T20 WC 2024 का शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के मैच कहां खेलेगी और भारत-पाक भिड़ंत कहा होगी।

IND vs SA: आज ‘फाइनल मुकाबला’, होगी चौके-छक्कों की बरसात; टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दिखेगा एक बदलाव!

आखिरी भिड़ंत में पाकिस्तान ने झेली थी शिकस्त

हाल ही में भारत की सरजमीं पर खेले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी थी। मुकाबले में पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली थी। भात विश्वकप में कभ्ज्ञी पाकिस्तान से नहीं हारा है। T20 WC 2024 में भी क्रिकेट फैंस को इसी की उम्मीद होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version