नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। पहला मैच 6 विकेट से जीतने के बाद रोहित की अगुवाई वाली टीम की नजरें दूसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतने पर रहेगी। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में इस प्लेइंग इलवेन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
Pak vs Aus : पाकिस्तान दौर के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
Ind vs WI के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। पिछले मैच में ईशान किशन को ओपन करने का मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में केएल राहुल की वापसी के बाद किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। राहुल के लिए साउथ अफ्रीका दौरा अच्छा नहीं रहा था, लेकिन घरेलू मैदानों पर वह इस सीरीज से जरूर लय में वापसी करना चाहेंगे। नंबर-3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे।
Pro kabaddi league में आज 2 मैच, पटना के सामने यू मुंबा की चुनौती
मध्यमक्रम में इन बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 पर विकेटकीपर रिषभ पंत, 5 पर सूर्यकुमार यादव और 6 पर दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में बढ़िया फिनिश भी कर सकते हैं। हालांकि, पहले वनडे में पंत 11 रन बनाकर आउट हुए थे, ऐसे में उनके ऊपर दूसरे मुकाबले में जोरदार खेल दिखाने के दबाव रहेगा।
JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के
चहल और सुंदर की जोड़ी फिर करेगी कमाल
पहले मैच में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया था। दोनों खिलाड़ियों ने मिलाकर 10 में से 7 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों के दमदार प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में भी इसी जोड़ी को मैदान पर उतरना तय है। जिसका सीधा मतलब ये भी है कि कुलदीप यादव को एक बार फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
इस तिगड़ी ने भी दिखाया दम
Ind vs WI के बीच खेले गए पहले मैच में मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा फास्ट बॉलिग की कमान संभालते नजर आए थे। दूसर मुकाबले में भी रोहित इन्हीं गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और सिराज ने 1 विकेट चटकाया था। हालांकि, ठाकुर एक भी विकेट नहीं ले सके थे। दूसरे मैच में भी टीम को इस तिकड़ी से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।
दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।