Home Cricket JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के

JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के

0

जयपुर। स्वाधीन फॉउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग (JCL 2022) में जयपुर के झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सांगानेर , मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों के खिलाड़ियों ने सभी मैदानों पर सोमवार को मैच प्रारंभ होने से पहले भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी की और चौके और छक्कों की बारिश कर दी।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात को दी पटखनी, टॉप-5 में बनाई जगह

पूर्व पार्षद मंजू शर्मा ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित 

JCL 2022 में विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड 2 की टक्कर वार्ड 16 से हुई। इसमे वार्ड 16 की टीम ने जीत दर्ज की। वार्ड 16 और वार्ड 30 के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच गोविंद के शानदार खेल की वजह से वार्ड 30 की टीम 22 रन से जीती। वार्ड 8 का मुकाबला वार्ड 22 से हुआ । सभी मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पूर्व पार्षद मंजू शर्मा और धीरज शर्मा ने सम्मानित किया।

African Cup: सेनेगल ने मिस्र को 4-2 से शिकस्त देकर जीता कप 

वार्ड 45 की टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई 

JCL 2022 में झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 45 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 73 रन बनाए। वार्ड 59 लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई और उसे पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच भोजराज रहे। वार्ड 52 समय पर नही पहुंची। जिससे नियमानुसार वार्ड 45 को जीता हुआ घोषित किया। वार्ड 52 का मुकाबला वार्ड 59 से था। लेकिन समय पर वार्ड 59 की टीम नहीं पहुंचने से वार्ड 52 को नियमनुसार घोषित किया। वार्ड 45 की टीम दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।

FIH Pro League : भारत और फ्रांस के बीच आज होगी भिड़ंत 

वार्ड 94 ने 45 रन से जीता मैच

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 86 और वार्ड 100 के मुकाबले में वार्ड 86 ने जीत हासिल की। वार्ड 93 का मुकाबला वार्ड 100 से हुआ। वार्ड 93 ने 13 रन से विजय प्राप्त की। वार्ड 87 से वार्ड 94 का मुकाबले में वार्ड 94 ने 45 रन से मैच जीता। वार्ड 87 से वार्ड 101 का मुकाबले में वार्ड 101 की टीम 8 विकेट से विजयी रही। आदर्श नगर विधानसभा वार्ड 91 और वार्ड 83 के बीच मैच में वार्ड 91 ने 9 रन से जीत दर्ज की। वार्ड 76 और वार्ड 78 के मुकाबले में वार्ड 78 की 8 विकेट से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच रहे चंद्रमोहन

मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 137 और वार्ड 145 के बीच मुकाबला। मैन ऑफ द मैच चंद्रमोहन मीना रहे। दूसरे मैच में मुकाबला वार्ड 133 और वार्ड 138 के बीच रहा। वार्ड 138 ने पहले खेलते हुए मैन ऑफ द मैच रणजीत सिंह के शानदार खेल के बूते पांच विकेट पर 107 रन बनाए। इस मैच को वार्ड 133 नहीं जीत पाई। आखिरी दोनों मैच वार्ड 146 ने जीते।जयपुर क्रिकेट लीग के सभी मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठ महासचिव महेश शर्मा,जेसीएल कमिश्नर अखिलेश अत्री और पार्षद करण शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version