Home Cricket Pak vs Aus : पाकिस्तान दौर के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम...

Pak vs Aus : पाकिस्तान दौर के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus)के बीच आगामी दिनों में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का राष्ट्रीय चयन पैनल (NSP) ने मंगलवार को कर दिया है।  टीम की कमान पैट कमिंस के हाथ में है, वहीं एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है।पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा भी टीम में हैं।

Pro kabaddi league में आज 2 मैच, पटना के सामने यू मुंबा की चुनौती

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पहली बार तीन टेस्ट मैचों, तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी और कर्मचारी इस महीने के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाले हैं। वहीं वनडे और टी-20 के लिए टीम की घोषणा बाद में होगी।

JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के

एंड्रयू मैकडोनाल्ड निभाएंगे कोच की भूमिका

NSP के अध्यक्ष जार्ज बेली ने कहा, ‘टीम का चयन सभी परिस्थितियों और परिदृश्यों को ध्यान में रखकर किया गया है। कई उपमहाद्वीप के दौरों और भारत में वनडे विश्व कप को ध्यान में रखा गया है। एशेज सीरीज जीतने के बाद यह टीम के लिए पहली बड़ी चुनौती है। यह एक बहुत ही ऐतिहासिक दौरा भी है, क्योंकि आस्ट्रेलियाई टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है।’ बता दें कि पिछले सप्ताह जस्टिन लैंगर ने आस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और एंड्रयू मैकडोनाल्ड अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

Bengaluru Open के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे अर्जुन काधे

टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी 

Pak vs Aus के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए  रिकी पोंटिंग सहित कुछ अन्य पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन न करने के लिए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की आलोचना की है कि है। एशेज सीरीज में ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया टीम में ओपनर मार्कस हैरिस की जगह खेलने को मौका मिला था। हैरिस को भी टीम में शामिल किया गया है। जोश हेजलवुड, जो चोट के कारण पांच में से चार एशेज टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, उनकी भी वापसी हुई है। उनके अलावा पेस अटैक में कमिंस, मिशेल स्टार्क, स्काट बोलैंड, माइकल नेसर और आलराउंडर कैमरन ग्रीन शामिल हैं। नाथन लियोन के अलावा एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन को स्पिन विकल्प के रूप में टीम में जोड़ा गया है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, स्काट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लेयोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसार, मिशेल स्वेपसन और मिशेल स्टार्क।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version