IND vs SA: द. अफ्रीका पहुंचकर भी ‘चिल करते दिखे शुभमन गिल’, शेयर की शर्टलेस फोटो

0
83
IND vs SA shubhman gill reached south Africa and joined team in Durban, shared shirtless pic on social media
Advertisement

डरबन। IND vs SA: टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ब्रेक मिला था। वर्ल्ड कप 2023 के बाद हुई इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए गिल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। गिल को इस बीच लंदन में छुट्टी मनाते हुए देखा गया, लेकिन अब वह साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं।

IND W vs ENG W: आज हारे तो सीरीज गंवा देगा भारत, हर हाल में जीत जरूरी

गिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किंग्समीड स्टेडियम से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पूल में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया ने बीते दिन किंग्समीड मैदान पर प्रैक्टिस की। IND vs SA दौरे के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपनी जिम्मेदारी वापस संभाल ली है। वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए रिन्यू कर दिया गया है।

IND vs SA: पहले टी20 से पहले भारत की टेंशन खत्म, पूरी सीरीज से बाहर हुआ घातक द. अफ्रीकी गेंदबाज

टी20 और टेस्ट सीरीज का हिस्सा है गिल

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और फिर उसके बाद IND vs SA दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। साउथ अफ्रीका दौरे पर गिल टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं। 10 दिसंबर को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाना है। शुभमन गिल अपनी छुट्टियों से सीधा साउथ अफ्रीका ही पहुंचे हैं।

WPL Auction: आज मुंबई में सजेगा महिला क्रिकेटर्स का मेला, 30 स्लॉट्स के लिए 165 खिलाड़ियों पर दांव

ब्रेक के बाद वापसी करेंगे कई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ हेड कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण जुड़े थे। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल समेत वर्ल्ड कप 2023 के कुछ अहम भारतीय क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया था। IND vs SA दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के साथ वापसी करेंगे। दोनों ने ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here