IND vs SA 3rd T-20: लगातार 7 हार के बाद टीम India की जोरदार वापसी, अफ्रीका को 48 से हराया

408
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। India और South Africa के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने अफ्रीका को 48 से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की है। तीनों फॉर्मेटों में लागातार 7 बार हारने के बाद भारतीय टीम ने आखिरकार इस मैच को जीत ही लिया। विशाखापटनम के वाय. एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबजी करते हुए 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में मात्र 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Indonesia Open 2022: पीवी सिंधु और साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर

ऋतुराज और ईशान की शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम India की ओर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 60 गेंदों में 97 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। ऋतुराज ने 35 गेदों में 57 रन तथा ईशान किशन ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद अंत के कुछ ओवर में हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 31 रन बनाए। South Africa की ओर से प्रिटोरियस ने 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रबाड़ा, शम्सी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

इस हफ्ते दिखेगा नीरज चोपड़ा, PV Sindhu और लक्ष्य सेन का धमाल

चहल और हर्षल की घातक गेंदबाजी

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम को टीम India के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर घुटनों के बल टिकने पर मजबूर कर दिया। पिछले दो मैचों में बुरी तरह से पिटाई खाने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में पलटवार कर अपनी पूरी भड़ास निकाली। इस मैच में शुरु से ही धीमी पारी खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड मिला। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply