लाहौर। PAK vs SA: गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 216 रन ही बनाए हैं, जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे। इस तरह, दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम पाकिस्तान के पास 162 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त शेष है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने महज 2 रन पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद, कप्तान शान मसूद और इमाम उल हक ने दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को संभाला। मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम ने 199 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए और एक बार फिर मुश्किल में नजर आई।
Stumps Day 2! #TheProteas men finish the day on 216/6, trailing by 162 runs. 👏
All to play for as the contest resumes tomorrow on Day 3. 🇿🇦 pic.twitter.com/HgiR91JGy2
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 13, 2025
द. अफ्रीका के लिए मुथुसामी की घातक गेंदबाजी
मध्य क्रम में मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 163 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए PAK vs SA इस मैच में टीम को 350 के पार पहुंचाया। रिजवान ने 140 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में जुझारू 93 रन टीम के खाते में जोड़े। इन्हीं दोनों की पारियों की बदौलत पाकिस्तान 378 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। पाकिस्तान को इस स्कोर पर रोकने में साउथ अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, प्रेनेलन सुब्रायेन को 2 सफलताएं मिलीं।
ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की धमाकेदार जीत से फंसा भारत, टॉप 4 से बाहर होने का खतरा
साउथ अफ्रीका की लडख़ड़ाती शुरुआत
पाकिस्तान के 378 रनों के जवाब में, साउथ अफ्रीका की शुरुआत कप्तान एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने संभली हुई दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई, हालांकि मार्करम 20 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। टीम 80 के स्कोर तक अपने दो बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रयान रिकेल्टन और टोनी डी जॉर्जी ने पारी को स्थिरता दी और तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रिकेल्टन ने 71 रन बनाकर टीम को सहारा दिया, जबकि दिन की समाप्ति तक डी जॉर्जी 81 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम की उम्मीदें अभी भी उन्हीं पर टिकी हुई हैं। पाकिस्तान की ओर से स्पिनर नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 85 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। आज साउथ अफ्रीका को PAK vs SA मैच में वापसी करने के लिए बचे हुए 4 बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।