ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की धमाकेदार जीत से फंसा भारत, टॉप 4 से बाहर होने का खतरा

98
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर एक और रोमांचक जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद यह साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका को वुमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है। टीम चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को झटका लगा है, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को एक पायदान का नुकसान हुआ है। अब भारत पर टॉप-4 से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है।

आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला तय करेगा भारत की किस्मत

साउथ अफ्रीका के खाते में चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ कुल 6 अंक है और टीम ICC Women’s WC पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट -0.618 का है। साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारत को नुकसान हुआ है। टीम इंडिया तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है। लगातार दो मैच जीतकर टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम इंडिया को पिछले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। अब साउथ अफ्रीका की इस जीत से उनके ऊपर टॉप-4 से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। आज यानी मंगलवार 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है। कीवी टीम तीन में से एक मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को भारी अंतर से हराने में कामयाब रहती है तो वह भारत को टॉप-4 से बाहर कर अपनी जगह बना सकती है।

IND vs WI : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 58 रन दूर, राहुल और सुदर्शन ने संभाली पारी

मारिजैन काप्प और क्लो ट्रायोन ने दिलवाई द. अफ्रीका को जीत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बोर्ड पर लगाए। शर्मिन अख्तर और शोरना अख्तर ने इस दौरान अर्धशतक जड़े। शोरना ने 35 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई, जो बांग्लादेश वुमेंस क्रिकेटर द्वारा लगाई गई सबसे तेज फिफ्टी है। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। 78 के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद मारिजैन काप्प (56) और क्लो ट्रायोन (62) ने 85 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत की राह भी दिखाई। मगर जैसे ही यह साझेदारी टूटी तो साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर लडख़ड़ाने लगी। मगर भारत के खिलाफ धमाल मचाने वाली नादिन डी क्लर्क का जादू एक बार फिर चला। 8वें नंबर पर आकर उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम को एक और शानदार जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने ICC Women’s WC का यह मैच मात्र 3 विकेट के अंतर से 3 गेंदें शेष रहते जीता।

Share this…