Home Cricket Aus vs SL 1st ODI: मैक्सवेल के दम पर जीती Australia, श्रीलंका...

Aus vs SL 1st ODI: मैक्सवेल के दम पर जीती Australia, श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

0
Aus vs SL 1st ODI Australia won by Maxwell, beat Sri Lanka by 2 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। Australia और Sri Lanka के बीच खेले गए पहले वन-डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 300 रन बनाए। जवाब में डकवर्थ लुईस नियमों से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका दौरे पर गई Australia की टीम वहां 5 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Indonesia Open 2022: पीवी सिंधु और साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर

गुनाथिलक और निसंका की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम को ओपनिंग जोड़ी दनुष्का गुनाथिलक और पथुम निसंका ने 118 गेंदों में 115 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। गुनाथिलक ने 53 गेंदों में 55 रन तथा निसंका ने 68 गेंदों में 56 रन बनाए। कम अंतराल में लगातार 3 विकेट गिरने के बाद में कुशाल मेंडिस ने असलंका के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए 82 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला।

इस हफ्ते दिखेगा नीरज चोपड़ा, PV Sindhu और लक्ष्य सेन का धमाल

कुशाल ने 87 गेंदों में सर्वाधिक 86 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, असलंका ने 42 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके अलावा अखिरी ओवरों में वनिंदू हसरंगा ने 19 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेल टीम का स्कोर 300 तक पहुँचाया। Australia की ओर से एस्टन अगर और मार्नस लबुशेन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, जोश हेजलवुड और रिचर्डसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Khelo India Youth Games : अंतिम दिन महाराष्ट्र को पछाड़कर विजेता बना हरियाणा

मैक्सवेल ने खेली विजय पारी

301 रनों के आसान से स्कोर का पीछा करने उतरी Australia को ओपनिंग जोड़ी एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम नजर आई। टीम ने अपना पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में मात्र 5 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 68 गेंदों में 67 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया। आरोन फिंच 41 गेंदों में 44 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के बीच में मिडिल ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। दोनों के विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की।

ICC की वन-डे रैंकिंग में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ा, टी-20 में टॉप पर भारत

लेकिन, वे हसंरगा की फिरकी का तोड़ नहीं निकाल सके और बोल्ड होकर पवैलियन लौट गए। उन्होंने 31 गेंदों में 44 रन बनाए। 7वें नंबर पर फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने अलग तरीके से पारी को आगे बढ़या। उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया और अंत में Australia को DLS के चलते जीत हासिल हुई। मैक्सवेल ने 51 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए। Sri Lanka की ओर से वनिंदू हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी कराते हुए 9 ओवर में 58 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, डुनिथ वेललेज ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा महेश थिक्षणा और दशुन शनाका के खाते में 1-1 विकेट आए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version