IND vs SA 2nd Test: जोहानिसबर्ग टेस्ट में खलल डाल सकती है बारिश, पहले दिन ऐसा रहेगा मौसम

0
295
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार यानी 3 जनवरी से शुरू होगा। जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होने वाला यह मैच भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है। टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में जीत हासिल करके साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का शानदार मौका है।  सेंचुरियनमें खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 113 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

NZ vs BAN First Test : बांग्लादेश के नाम रहा दूसरा दिन, स्कोर 175 /2

पहले दिन बारिश की संभावना 

IND vs SA के वांडरर्स के मैदान पर शुरू होने वाले इस मैच में भारत की उम्मीदों पर बारिश की खलल डाल सकती है। जोहानिसबर्ग में कल भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश होने की संभावना है। वहीं मुकाबले के पहले दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। वैसे सेंचुरियन टेस्ट के भी अंतिम दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन बरसात नहीं हुई। ऐसे में भारतीय फैंस जोहानिसबर्ग में भी वैसे ही मौसम की उम्मीद कर रहे होंगे।

Ashes Series: इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड हुए कोरोना संक्रमित

वांडरर्स के मैदान पर कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड 

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वांडरर्स में खास रिकॉर्ड बनाने से सात रन दूर हैं। यदि कोहली सात के आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह वांडरर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। जहां कोहली की नजरें नए साल में अच्छी शुरुआत करने पर होंगी, वहीं ओपनर केएल राहुल भी पिछले साल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

IND vs SA: दूसरा टेस्ट कल से, टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम अबतक अजेय रही है। भारत ने इस मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। दूसरे टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 

डीन एल्गर(कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), विलियम मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here