Home Cricket IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL...

IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL में महज 4 रन पर आउट 

0

नई दिल्ली। बिग बैश लीग (Big Bash League) में रविवार को हुए एक मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 50 रन से शिकस्त दी। इस मैच में पर्थ ने मेलबर्न को 181 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय मैच में मेलबर्न स्टार्स ने बिना विकेट खोए 78 रन बना लिए थे, लेकिन इस स्कोर पर ओपनर जो क्लार्क के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और 52 रन के अंदर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। मेलबर्न स्टार्स के लिए क्लार्क ने 32 गेंद में 52 रन बनाए। उनके अलावा थॉमस रोजर्स ने 32 रन की पारी खेली, बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

Brock Lesnar बने WWE के नए चैंपियन, रोमन रेंस हुए कोरोना संक्रमित

ग्लेन मैक्सवेल महज 4 रन आउट

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी 7 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें IPL 2022 के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। लेकिन मैक्सवेल स्कॉर्चर्स के खिलाफ बल्ले से छाप छोड़ने में असफल रहे। मैक्सवेल के अलावा आरसीबी ने विराट कोहली (15 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को रिटेन किया है।

JCL 2022 का आगाज, सचिन पायलट ने की बॉलिंग तो महेश जोशी ने मारा शॉट

मैक्सवेल ने BBL में 25 के औसत से रन बनाए

BBL के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 57 गेंद में 103 रन की पारी को छोड़ दें तो मैक्सवेल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अब तक 7 मैच में 25 के औसत से 181 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में अपनी टीम के भी टॉप स्कोरर नहीं हैं। मेलबर्न स्टार्स के लिए इस सीजन में हिल्टन कार्टराइट ने 215 और विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने 203 रन बनाए हैं।

NZ vs BAN First Test : बांग्लादेश के नाम रहा दूसरा दिन, स्कोर 175 /2

IPL 2021 में 500 से अधिक रन ठोके थे

मैक्सवेल IPL 2021 में आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।  उन्होंने 15 मैच में 42 से ज्यादा के औसत से 513 रन बनाए थे। उन्होंने लीग में 6 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने आरसीबी के लिए सबसे अधिक 16 छक्के भी उड़ाए थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंचीं थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version