Ashes Series: इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड हुए कोरोना संक्रमित

0
205
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से पीछे होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में 0-3 से पीछे चल रही है। सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम को 2 जनवरी को एक और झटका लगा। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और वे चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे।

IND vs SA: दूसरा टेस्ट कल से, टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

कोच ग्राहम थोर्पे मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे

Ashes Series के चौथे टेस्ट में सिल्वरवुड की जगह मौजूदा सहायक कोच ग्राहम थोर्पे मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सिल्वरवुड के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने दी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “सिल्वरवुड 30 दिसंबर से मेलबर्न में आइसोलेट थे। उनके परिवार का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया था। सिल्वरवुड में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।”

Pro Kabaddi League 2021: गुजरात के सामने हरियाणा, पुनेरी पलटन से भिड़ेगी बेंगलुरू बुल्स

पांचवें टेस्ट मैच में जुड़ सकते हैं सिल्वरवुड

ऐसा माना जा रहा है कि सिल्वरवुड होबार्ट में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे। चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के समूह के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनमें से तीन सदस्य सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। बाकी चार उनके परिवार के सदस्य हैं। 27 दिसंबर को कोरोना टेस्ट हुआ था। इसके बाद 29 दिसंबर को रिपोर्ट में इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Pro Kabaddi League: शनिवार के तीनों मैच ड्रॉ, प्वाइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली

ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Ashes Series में कोरोना के शिकार हुए लोगों में मैच रेफरी डेविड बून भी हैं। सिडनी टेस्ट में बून की जगह स्टीव बरनार्ड रेफरी होंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वे चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में भी कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 11 खिलाड़ी सहित 19 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here