Pro Kabaddi League 2021: गुजरात के सामने हरियाणा, पुनेरी पलटन से भिड़ेगी बेंगलुरू बुल्स

0
745
Pro Kabaddi Bengaluru Bulls will take on Puneri Paltan, Haryana will challenge in front of Gujarat PKL 8
Advertisement

नई दिल्ली। Pro kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स (Gujarat Giants vs Haryana Steelers) के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स बनाम पुनेरी पलटन (Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan) के बीच खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League: शनिवार के तीनों मैच ड्रॉ, प्वाइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग अंकतालिका की बात करें तो दबंग दिल्ली टॉप पर है जिसके 21 अंक हैं। बेंगलुरु बुल्स 5 मैचों में 3 जीत और 1 टाई से 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि यू मुंबा 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। मुंबा ने 5 में से 2 मैच जीते जबकि 2 ड्रॉ रहे। तमिल थलाइवाज 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं, छठे नंबर पर मौजूद यूपी योद्धा के 13 अंक हैं। बंगाल वॉरियर्स 11 अंकों के साथ 8वें और तेलुगू टाइटंस उससे एक स्थान नीचे है जिसके 8 अंक हैं।

Pro kabaddi League 2021 में 2 जनवरी के मैच हैं
पीकेएल-8 में 2 जनवरी को दो मैच होने हैं। दिन का पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जाइंट्स में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। आज 2 मुकाबले हैं। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।

Pro kabaddi League 2021 का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है। आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं।

JCL 2022 का आगाज कल से, सचिन पायलट करेंगे शुभारंभ

टीमें और खिलाड़ी

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।

यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।

तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

AUS Open : वार्मअप इवेंट में शामिल नहीं होंगी Emma Raducanu, जानिए वजह

तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।

यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here