IND vs PAK Final : एशिया कप फाइनल में इन खिलाड़ियों में दिखेगा रोमांचक संघर्ष

423
IND vs PAK Final, Asia Cup 2025, exciting battle between India- Pakistan players, latest cricket news
Advertisement

दुबई। IND vs PAK Final : दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आज एक ऐतिहासिक जंग का गवाह बनेगा। एशिया कप टी20 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैन्स के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि इमोशंस से भरी जंग है।

ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। दूसरी ओर, पाकिस्तान हाल के वर्षों में भारत के खिलाफ दबाव में दिखाई दिया है। ऐसे में IND vs PAK Final में भी मानसिक बढ़त भारत के पास रहेगी।

Asia Cup 2025: कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट? चार खिलाड़ी दावेदार

अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव बनाम हारिस रऊफ

IND vs PAK Final में सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी स्पीडस्टार हारिस रऊफ की टक्कर पर होंगी। पिछली भिड़ंत में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। अभिषेक ने बल्ले से करारा जवाब देकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब खबर ली थी।

सूर्यकुमार यादव भी हारिस के सामने बड़ा रोल निभा सकते हैं। हालांकि रऊफ ने उन्हें कई बार टी20 में आउट किया है, लेकिन SKY अपने इनोवेटिव शॉट्स से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।

Asia Cup Final : हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

PAK vs NZ: आज से वनडे की जंग, टी20 का गम भुलाना चाहेगा पाकिस्तान

शुभमन गिल बनाम शाहीन शाह अफरीदी

भारत के भरोसेमंद ओपनर शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच जंग पावरप्ले की दिशा तय कर सकती है। गिल आक्रामक शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं, जबकि अफरीदी नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं।

सुपर-4 में गिल ने शाहीन पर चौका लगाकर जवाब दिया था, वहीं अफरीदी भी लगातार उन्हें चुनौती दे रहे हैं। IND vs PAK Final में दोनों की यह भिड़ंत बेहद रोमांचक होगी।

IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अभिषेक-हार्दिक और तिलक चोटिल; आई बड़ी अपडेट

हार्दिक पांड्या बनाम फखर जमां

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां के बीच भी दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है। हार्दिक अपनी मिश्रित गति और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, जबकि फखर अपने आक्रामक अंदाज़ और लंबे शॉट्स के लिए मशहूर हैं।

सुपर-4 में हार्दिक की गेंद पर फखर का कैच विवाद का विषय रहा था, लेकिन IND vs PAK Final में यह मुकाबला और भी अहम होगा।

IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती बनाम साहिबजादा फरहान

पाकिस्तान के इन-फॉर्म बल्लेबाज साहिबजादा फरहान भारतीय गेंदबाजी अटैक के सामने चुनौती बन सकते हैं। उनका सामना जसप्रीत बुमराह की धारदार यॉर्कर और वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन से होगा। फरहान लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन बुमराह और वरुण का अनुभव और कौशल मैच का संतुलन बदल सकता है।

IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद

कुलदीप यादव बनाम मोहम्मद हारिस

IND vs PAK Final के स्पिन विभाग में भारत की उम्मीदें कुलदीप यादव पर होंगी। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर मोहम्मद हारिस स्पिनर्स को आक्रामक अंदाज़ में खेलना पसंद करते हैं।कुलदीप की गूगली और चाइनामैन गेंदें हारिस के लिए बड़ी चुनौती होंगी। यह जंग मिडिल ओवर्स में मैच की दिशा बदल सकती है।

Share this…