नई दिल्ली। भारत की एक क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर है। कप्तान विराट के नेतृत्व यह टीम इंडिया (Team India) 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड में मौजूद इस टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और अवेश खान की चोटिल गए थे। जिनके रिप्लेसमेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को टीम में चुना था। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ इसी सप्ताह श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले थे, क्योंकि खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए गए हुए थे। हालांकि, अब यहां उनके सामने एक बड़ी दिक्कत आ गई।
IND vs SL T20 Series: आखिरी मुकाबला आज, करो या मरो की रणनीति से खेलेंगी Team India
क्रुणाल पांड्या के सम्पर्क में आए थे पृथ्वी और सूर्यकुमार
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना संक्रमित पाया गया था। पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के क्रुणाल पांड्या के सम्पर्क में आने से उनकी इंग्लैंड जाने की योजना भी खतरे में पड़ गई है। अभी इन्हें कुछ समय के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों को दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन जगह नहीं दी गई।
Tokyo Olympics: #Boxing.. पदक से चूकीं मैरीकॉम, नजदीकी मुकाबले में क्वार्टर फाइनल हारीं
इसिलए रिप्लेसमेंट पर विचार
हालांकि, राहत बात ये है कि दोनों की कोविड-19 RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन यादव और शॉ इस समय अलग-थलग हैं और उनके जल्द ही यूके जाने की संभावना संदेह के घेरे में है। इसके अलावा कोरोना को लेकर इंग्लैंड सरकार के सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल हैं, जिसके कारण दोनों को देश में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं मिल सकती। ऐसे में 4 अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने एक चुनौती है। वहीं, उनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार किया जा रहा है।
IND vs SL T20 Series: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
6 अगस्त तक श्रीलंका में क्वारेंटाइन रहेंगे पृथ्वी और सूर्य
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “हम इस स्तर पर निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते। हमें अगले कुछ दिनों तक यह तय करना होगा कि नए रिप्लेसमेंट की घोषणा की जाए या नहीं।” ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मौजूदा हालातों को देखते हुए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका में क्वारंटाइन में 6 अगस्त तक रहना होगा।
इंग्लैंड में भी 10 दिन रह सकते हैं क्वारेंटाइन
इसके बाद ही पृथ्वी और सूर्यकुमार 7 अगस्त को इंग्लैंड की उड़ान भर सकेंगे। हालांकि, वहां भी इन खिलाड़ियों को 10 दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ सकता है और इस स्थिति में ये पहले तीन मैच मिस कर सकते हैं। इंग्लैंड में कोरोना को लेकर कड़े नियम हैं और भारत और श्रीलंका से आने वाले लोगों के लिए 10 दिन क्वारेंटाइन में रहने का प्रोटोकॉल है।










































































