IND vs SL T20 Series: आखिरी मुकाबला आज, करो या मरो की रणनीति से खेलेंगी Team India

0
368
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series)  का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने वाली Team India को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका टीम ने बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

Tokyo Olympics: #Corona.. ट्रैक एंड फील्ड की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम आइसोलेशन में

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें 

IND vs SL T20 Series के इस अतिंम मुकाबले में भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें आज रात करो या मरो की रणनीति के अनुसार खेलने उतरेगी। यानी दोनों की टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। 24 घंटे के भीतर दोनों टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने की वजह से दूसरा मैच एक दिन के लिए स्थगित किया गया था। भारत के 8 खिलाड़ी जो क्रुणाल के संपर्क में आए थे उनको आइसोलोट किया गया जिसकी वजह से भारत को प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़े।

Tokyo Olympics: 25 मीटर एयर पिस्टल में मनु के सटीक निशाने, दूसरे दौर में पहुंची

युवाओं को निभानी होगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 

IND vs SL T20 Series के दूसरे मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड, नीतीश राणा और चेतन सकारिया चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। यह मैच भारत के लिहाज से अच्छा नहीं रहा क्योंकि टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हुई और फिर गेंदबाजी में भी निराशा ही हाथ लगी। देवदत्त, रितुराज और नीतीश बल्ले से टीम को ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और पहले मैच में प्रदर्शन निराश करने वाला ही रहा। इसलिए इन युवाओं खिलाड़ी को सीरीज टीम इंडिया के नाम करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

Tokyo Olympics: #Rowing.. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भी बाहर हुई भारतीय जोड़ी

युवाओं को अपने दम पर जीत हासिल करनी होगी 

IND vs SL T20 Series के दूसरे मैच में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा। अब इस टीम को अपने युवा खिलाड़ियो के दम पर ही हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा। सीरीज में श्रीलंका 1-1 की बराबरी हासिल कर चुका है और अब वह इस पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा। भारतीय टीम अनुभवी खिलाड़ियों को अपना पूरा जोर लगाना होगा। इस मैच में हार का मतलब होगा भारतीय टीम टी20 ट्रॉफी लिए बिना ही वापस लौटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here