लीड्स। IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में आज फैसले का दिन है। भारत जीतेगा या इंग्लैंड.. 5वें दिन के खेल में उस पर मुहर लगनी है। भारत से मिले 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए अपनी दूसरी पारी में 21 रन बना लिए थे। अब टेस्ट मैच के आखिरी दिन उसे 350 रन बनाने हैं और उसके लिए 10 विकेट हाथ में है। ऐसे में सवाल है जीतेगा कौन? इंग्लैंड अगर इस लक्ष्य को हासिल करता है तो अपनी जमीन पर तो ये उसका दूसरा सबसे बड़ा चेज होगा। साथ ही ये लीड्स के मैदान पर भी होने वाला दूसरा सबसे बड़ा चेज होगा। मगर क्या इंग्लैंड के लिए सबकुछ इतना आसान रहने वाला है?
Openers take England safely to stumps on Day 4 as all results remain possible in Leeds 👊#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/DbTf5SVVOc
— ICC (@ICC) June 23, 2025
बैजबॉल स्टाइल से भारत को मिलेगा फायदा
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने अपने खेलने का तरीका बिल्कुल ही बदल दिया है और ये टीम तेज गति से रन बनाने की कोशिश करती है। IND vs ENG लीड्स टेस्ट मैच में भी हमने देखा कि इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं किया था और उसी अंदाज में खेल रही थी। अब उसे 5वें दिन जीत के लिए 350 रन बनाने हैं और 90 ओवर इस टीम के पास है। यानी इंग्लैंड को प्रतिओवर लगभग 4 रन बनाने ही हैं। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो अपने अंदाज में यानी बैजबॉल स्टाइल में ही खेले और तेज गति से रन बनाने की कोशिश करे। इंग्लैंड की यही कोशिश उनके लिए घातक होगी क्योंकि तेज गति से रन बनाने के चक्कर में उनके बल्लेबाज अपना विकेट गंवाएंगे।
Two magnificent centuries to put India in the driving seat in Leeds 👏#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/N29oULkM2J
— ICC (@ICC) June 23, 2025
अन्य गेंदबाजों को देना होगा जसप्रीत बुमराह का साथ
खेल के पांचवें दिन भारत के सबसे बड़े की प्लेयर जसप्रीत बुमराह होंगे जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना होगा और स्तरीय गेंदबाजी करनी होगी। IND vs ENG मैच के आखिरी दिन भारत के पास सीमित मौके होंगे और गलती के सुधार की गुंजाइश के लिए वक्त नहीं होगा। पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 6 से ज्यादा की रन रेट से रन लुटाए तो वहीं सिराज ने भी 2 विकेट लिए, लेकिन दोनों ने 100 रन से ज्यादा दिए। अब इन दोनों को कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी साथ ही रन भी बचाना होगा।
पांचवें दिन आसान नहीं होगी बल्लेबाजी
वैसे लीड्स की पिच की बात करें तो ये पिच काफी टूट चुकी है और उस पर काफी पैच भी हैं। यानी IND vs ENG टेस्ट के पांचवें दिन स्पिनर को भी फायदा मिलने की संभावना है। ऐसे में जडेजा कुछ कमाल कर सकते हैं। बहरहाल, इस बार लक्ष्य 371 रन का है। लीड्स के मैदान के 126 सालों का इतिहास देखें तो वहां पर अब तक सिर्फ 2 बार ही 350 प्लस टारगेट चेज हुआ है। ऐसा पहली बार 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था, जब उसने 404 रन बना दिए थे। और फिर 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन चेज किए थे। तो क्या इंग्लैंड एक और बार लीड्स के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा पाएगा?