जयपुर। Hockey India के निर्देशानुसार हॉकी राजस्थान के तत्वाधान मे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर के एस्ट्रोटर्फ पर हॉकी मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष एवं राजस्थान ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत थे। जबकि अध्यक्षता हॉकी राजस्थान के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम में साईं कोच नन्द कुमार, कोच कुलदीप सिंह एवं बलराज सिंह चौहान के अलावा सभी हॉकी प्रेमी उपस्थित थे।
Jaipur Sports : गुलाबी नगरी में होंगे ’जयपुर ओलंपिक’, जिला ओलंपिक संघ की बैठक में ऐलान
Hockey Rajasthan द्वारा सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर, कोटा, एवं पाली में अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें हॉकी के पदक विजेताओं के साथ ही नेशनल चैंपियनशिप्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल, विधायक भीमराज भाटी, पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट और हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी पाली एवं पाली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा ने की।