Home Cricket IND vs BAN: दौरा छोड़कर घर लौटेंगे रोहित शर्मा, यह बॉलर भी...

IND vs BAN: दौरा छोड़कर घर लौटेंगे रोहित शर्मा, यह बॉलर भी हुआ बाहर

0
IND vs BAN Rohit Sharma Knocked out from Bangladesh tour due to injury

ढाका। IND vs BAN वनडे सीरीज भारत पहले ही गंवा चुकी है। मानो ये शिकस्त काफी नहीं थी कि उसे दोहरा झटका लगने की खबर भी आ गई। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। वह वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे।

दूसरे मैच में मिली पांच रन की हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित बांग्लादेश में टीम के साथ नहीं रहेंगे, बल्कि मुंबई लौटेंगे। रोहित की मुंबई वापसी के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित अपनी चोट पर किसी एक्सपर्ट से मेडिकल एडवाइस लेने के लिए मुंबई की फ्लाइट पकडऩे वाले हैं। हालांकि अब तक उनके IND vs BAN टेस्ट सीरीज खेलने पर भी संशय बना हुआ है।

IND vs BAN: आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा सके रोहित, दूसरा वनडे भी हारी टीम इंडिया

हाथ में टांकों के बावजूद रोहित ने दिखाया साहस

बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते वक्त सेकेंड स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। यह चोट उन्हे अनामुल हक का कैच पकडऩे के प्रयास के दौरान लगी। चोट लगने के तुरंत बाद वह मैदान से बाहर चले गए। थोड़ी देर बाद बीसीसीआई ने रोहित पर अपडेट शेयर किया कि वह अंगूठे का स्कैन कराने के लिए हॉस्पीटल गए हैं। उनके अंगूठे पर कई टांके लगे इसके बावजूद IND vs BAN मैच में टीम का खस्ताहाल देखकर नौवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए। रोहित ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए जिसमें 3 चौकों के साथ 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं। यकीनन यह बेहद साहसी और यादगार पारी थी।

IND vs BAN: बांग्लादेशी पुछल्लों ने बहुत सताया, रिकॉर्ड साझेदारी के बाद भारत को 272 रनों का लक्ष्य

रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी?

हेड कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा का IND vs BAN दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी खेलना तय नहीं है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को रोहित की गैरमौजूदगी में किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना पड़ेगा। मौजूदा वक्त में यह खिलाड़ी केएल राहुल हो सकते हैं।

दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग से पीड़ित

टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी, तभी तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ दिक्कत आई, बाद में पता चला कि उन्हें हैमस्ट्रिंग की परेशानी है। IND vs BAN मैच में इसलिए वे अपने कोटे के पूरे दस ओवर भी नहीं कर पाए। दीपक चाहर ने केवल तीन ओवर किए और इस दौरान 12 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ये तो अच्छी बात थी कि भारतीय टीम छह गेंदबाजी के ऑप्शन के साथ मैदान में उतरी थी, इसलिए सात ओवर की गेंदबाजी अक्षर पटेल से करवाई गई। अभी ये पक्का नहीं है कि दीपक चाहर अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

Virendra Sehwag के बेटे को दिल्ली की टीम में मौका, पापा की स्टाइल में करते है बैटिंग

टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार हो रहे हैं चोटिल

बांग्लादेश सीरीज शुरू होने से पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे, इसलिए वे बाहर हो गए। उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया। सीरीज के पहले मैच के दिन ही पता चला था कि ऋषभ पंत भी चोटिल हैं, इसलिए वे भी बाहर हो गए। इसके बाद खबर ये भी आई कि  कुलदीप सेन के साथ भी कुछ दिक्कत है। अब रोहित शर्मा और दीपक चाहर के साथ भी करीब करीब ऐसी ही घटना हो गई है। IND vs BAN वन डे सीरीज तो एक मैच के बाद खत्म हो जाएगी, लेकिन इस चोटिल और घायल खिलाडिय़ों में से कुछ ऐसे भी हैं, जो टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version