IND vs AUS: लगातार दो जीत के बाद खुश हैं सूर्यकुमार, इस खिलाड़ी के तो बन गए फैन

0
161
IND vs AUS 2nd t20, after two wins captain suryakumar happy with team, became fan of rinku singh
Advertisement

तिरूवनंतपुरम। IND vs AUS: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 236 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की जीत में रिंकू सिंह की अहम भूमिका रही। उन्होंने महज 9 गेंदों में नाबाद 31 रन बना डाले। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद रिंकू की तारीफ की। रिंकू ने पिछले मैच में भी तूफानी पारी खेली थी।

IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

सूर्यकुमार यादव ने रिंकू के लिए कही ये बात

सूर्यकुमार यादव ने IND vs AUS टी20 मैच के बाद कहा कि लडक़े मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं। वे जिम्मेदारी ले रहे हैं। मैंने उनसे पहले ही कहा था, पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो। काफी ओस थी। हमने बाद में इसका बचाव करने के लिए बात की। जब मैंने देखा कि रिंकू आखिरी गेम में बल्लेबाजी करने आया था, तो उसने जो धैर्य दिखाया वह शानदार था। इसने मुझे किसी की याद दिला दी। हर कोई जवाब जानता है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव हंसने लगते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में ही 31 रन बना दिए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस में हार्दिक की एंट्री आसान नहीं, पर्स भरने के लिए कई बड़े प्लेयर्स की होगी छुट्टी!

भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीता मैच

IND vs AUS दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 235 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। गायकवाड़ और यशस्वी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी। यशस्वी ने सिर्फ 24 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। ईशान ने 52 रन और गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 31 रनों का योगदान दिया।

IPL 2024: बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे लीग, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस

गेंदबाजों ने भी इस बार दिखाया दम

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। IND vs AUS दूसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने मैच 44 रनों से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here