बेंगलुरू। IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाला तीसरा टी20 मैच टीम इंडिया के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम है। बेंगलुरू के इस मैच में रोहित शर्मा जो भी करें, वह यादगार रह सकता है। उनके पास इस मैच को जीतकर टी20 क्रिकेट में सबसे कामयाब कप्तान बनने का मौका है। लेकिन बतौर बैटर एक खराब रिकॉर्ड भी उनका इंतजार कर रहा है। बतौर टीम भारत चाहेगा कि वह तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज में वॉइटवॉश करे। जबकि अफगानिस्तान के लिए क्लीन स्वीप से बचने का यह आखिरी मौका है।
रोहित शर्मा के पास सबसे सफल कप्तान बनने का मौका
भारत बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले IND vs AFG इस मैच में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो रोहित शर्मा भारत के सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगे। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक 41 टी20 मैच जीत चुकी है। एमएस धोनी ने भी भारत को बतौर कप्तान 41 टी20 मैच जिताए हैं। अगर आज भारत जीता तो रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 42 जीत दर्ज हो जाएंगी, जो भारतीय रिकॉर्ड होगा।
FIH Hockey Olympic Qualifiers: पेरिस ओलंपिक से बस एक जीत की दूरी, अब जर्मनी को हराना जरूरी
टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच
टीम इंडिया IND vs AFG इस आखिरी मैच को जीतने के लिए नहीं बल्कि टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी। इस मैच को टीम इंडिया एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर खेलेगी। तीसरे मैच में उन खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है जिनको अभी तक दो मैचों में नहीं खिलाया गया है। अब टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका है। इस मैच में भी टीम इंडिया की रणनीति एक बार फिर से अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने की होगी।
IND vs AFG: आखिरी मैच में होंगे भरपूर प्रयोग, पूरी तरह बदली दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!
अभी तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। अब IND vs AFG तीसरे टी20 मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी टी20 मैच है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ तीसरे मैच में उन खिलाडिय़ों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। जिनको अभी तक दोनों मैचों में बैंच पर बैठे हुए देखा गया था। इस मैच को टीम इंडिया अब एक्सपेरिमेंट के तौर पर देख रही है।
Lionel Messi बने फीफा 2023 बेस्ट प्लेयर, तीसरी बार जीता बड़ा अवार्ड
भारत के पास बैंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका
भारत ने IND vs AFG सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना ली है। अब उसके पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है। भारत संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है। अफगानिस्तान के पास साख बचाने का आखिरी मौका है। उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। संजू सैमसन पहले दोनों ही मैचों में नहीं खेले। भारत ने विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा को मौका दिया था। लेकिन तीसरे मुकाबले में संजू को मौका मिल सकती है। संजू अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके हैं। टीम इंडिया आवेश खान और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है।