Home Cricket IND vs AFG: आखिरी मैच में होंगे भरपूर प्रयोग, पूरी तरह बदली...

IND vs AFG: आखिरी मैच में होंगे भरपूर प्रयोग, पूरी तरह बदली दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
IND vs AFG 2nd t20, team india eyeing to clean sweep series, changes will be made in playing xi

बेंगलुरू। IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में काफी प्रयोग किए जा सकते है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकता है।

NZ vs PAK: तीसरे टी20 से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका, कप्तान ही पूरी सीरीज से बाहर

संजू सैमसन की हो सकती है वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। हालांकि संजू सैमसन को IND vs AFG दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह दो मैचों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। कई सीरीज में ऐसा देखा जाता है कि संजू सैमसन को टीम में तो शामिल किया जाता है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने कर दिया ऐसा काम, एक अनचाहा और एक शानदार रिकॉर्ड हुआ नाम

बदला-बदला दिख सकता है भारत का पेस अटैक

इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान को भी IND vs AFG पहले दोनों टी20 मैचों से बाहर रखा गया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले आवेश खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था। आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version