Home Cricket ICC Test Championship: इस मैदान में खेला जाएगा फाइनल

ICC Test Championship: इस मैदान में खेला जाएगा फाइनल

0
ICC Test Championship Southampton to host final between India and New Zealand latest sports

ICC Test Championship: आईसीसी ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) ने बुधवार को ऐलान कर दिया है कि ICC Test Championship का फाइनल मैच लॉर्ड्स के बदले साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाएगा। हांलाकि इससे पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी थी।

Jos Buttler बोले, कमाई भी चाहिए, नहीं छोड़ सकते IPL

23 जून रखा रिजर्व डे 

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर ICC Test Championship के फाइनल में जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुका है। दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है।

IPL 2021: CSK ने धोनी के नेतृत्व में शुरू की नेट प्रैक्टिस

पहले लॉर्ड्स पर होना था मुकाबला 

भारत 18 से 22 जून तक साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का मुकाबला खेलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले तक यह सूचना थी कि ICC Test Championship का खिताबी मुकाबला 18 जून को लंदन के लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। लेकिन, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी ANI से कहा था, ‘कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ICC Test Championship का फाइनल साउथम्पटन के एजेस बाउल में 18 जून को खेला जाएगा।’

Tokyo Olympics: विदेशी दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

फाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर

भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का ICC Test Championship फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत 520 अंक (72.2%) के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वहीं, न्यूजीलैंड 420 अंक (70.0 %) के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया 332 अंकों (69.2) के साथ तीसरे नंबर पर रही। जबकि इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा।

भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी 

गौरतलब है कि भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट तीन दिन में ही जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version