IPL 2021: CSK ने धोनी के नेतृत्व में शुरू की नेट प्रैक्टिस

0
966
csk begins net practice under dhoni's leadership ipl 2021 latest sports
Advertisement

IPL 2021: खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा। उद्घाटन मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वहीं 10 अप्रैल को महेंद्र सिंह धोनी की CSK और DC में टक्कर होगी। उधर पूरे IPL शेड्यूल की घोषणा होने के साथ ही टीमों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) की ओर से मंगलवार से नेट प्रैक्टिस शुरू हो गई।

Tokyo Olympics: विदेशी दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

RT और PCR टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद शुरू किया अभ्यास  

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK के खिलाड़ियों ने IPL 2021 के लिए नेट अभ्यास में भाग लिया। इससे पहले खिलाड़ियों को नियमों के तहत पृथकवास में रहना पड़ा और आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने के बाद उन्होंने नेट प्रैक्टिस शुरू की। और जमकर पसीना बहाया।

WTT Star Contender 2021: मनिका बत्रा बाहर, शरत कमल ने किया उलटफेर

अंबाती रायुडु, रुतुराज गायकवाड ने किया अभ्यास 

टीम की सोमवार को शुरू हुए शिविर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडु, रुतुराज गायकवाड और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी नेट अभ्यास किया। हाल ही में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायुडु के साथ नेट प्रैक्टिस की। शिविर में नए गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी भी शामिल हुए।

ICC women T20 Ranking: शेफाली वर्मा दूसरे स्थान पर पहुंचीं

अपना पृथकवास पूरा करने के बाद ही शुरू की नेट प्रैक्टिस 

टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने कहा, ‘CSK के खिलाड़ियों ने अपना पृथकवास पूरा करने के बाद मंगलवार को अभ्यास शुरू किया है। धीरे-धीरे कुछ अन्य खिलाड़ी भी iko पृथकवास अवधि को पूरा कर टीम के साथ जुड़ेंगे। आने वाले दिनों में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और भगत वर्मा भी टीम के साथ होंगे। इसके साथ ही सभी खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करेंगे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here