ICC T20 ranking: दूसरे स्थान पर टीम इंडिया

1405
Advertisement

ICC T20 ranking : शीर्ष पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर

दुबई। ICC ने T20 ranking की सूची जारी कर दी है। टीम रैंकिंग की सूची में विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि इंग्लैंड टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उसके भारत से 7 अंक अधिक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में जहां पहले स्थान पर है, वहीं वनडे रैंकिंग में ये टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है।

Jos Buttler बोले, कमाई भी चाहिए, नहीं छोड़ सकते IPL

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम 

ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हार मिली थी। इसके बाद एरोन फिंच की कंगारू टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गई है। वह भारत से सिर्फ एक ही अंक पीछे है। टीम इंडिया को अब 12 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। और टीम इंडिया की इस गैप को भरने की कोशिश करेंगी।

IPL 2021: CSK ने धोनी के नेतृत्व में शुरू की नेट प्रैक्टिस

बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिंच पहले स्थान पर 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे दो स्थानों की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा टॉप-10 में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tokyo Olympics: विदेशी दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

केएल राहुल तीसरे तो छठे स्थान पर विराट कोहली  

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वो फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए। वहीं विराट कोहली छठे नंबर पर ही बने हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी दसवें स्थान पर बने हुए हैं।

गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं

ICC द्वारा T20 में गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर राशिद खान हैैं जबकि ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के ही मो. नबी हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply