टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Joe Root के लिए खास

0
607
First match of Test series special for Joe Root latest sports news in hindi
Advertisement

टेस्ट मैचों का शतक लगाएंगे इंग्लैंड के कप्तान Joe Root

चेन्नई। चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के कप्तान Joe Root के लिए खास होगा। जैसे ही Joe Root टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे वैसे ही वह इंग्लैंड के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। विशेष बात यह है कि अभी रूट फॉर्म में है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोहरे शतक सहित दो शतक लगाए थे। रूट ने अब तक 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह बल्लेबाज

शतक से कुछ समय दूर

Joe Root ने कहा, “शतक ने मुझे बल्ले से कुछ समय के लिए दूर रखा है। इसलिए मुझे सौ टेस्ट खेलने की पूर्व संध्या पर गर्व है। उस क्लब से जुड़ना बहुत अच्छा लगता है। कुछ शानदार खिलाड़ी हैं – जिन लोगों को मैंने कई वर्षों से देखा है।”

Chris Gayle की तूफानी फिफ्टी

पहला टेस्ट भी भारत के खिलाफ खेला था

विशेष बात यह है कि इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी भारत के खिलाफ शुरू की थी। रूट ने सन 2012 में नागपुर के विदर्भ के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी शतक लगाए हैं। साथ ही वे जीत के हीरो भी रहे थे।

PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ

स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका

इंग्लैंड के कप्तान ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में कुल 8249 रन बनाए है। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक (12,472), ग्राहम गूच (8,900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8,463) हैं। यह अच्छा अवसर पर जब Joe Root, स्टीवर्ट को पीछे छोड़कर तीसरे नम्बर पर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here