IND vs ENG: पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह बल्लेबाज

752
Advertisement

चेन्नई। इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसी बीच इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। उसका सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले (Zak Crawley) कलाई में चोट लगने के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को रौंदा, 9-0 से दर्ज की जीत

इस मामले में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Zak Crawley ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिर गए, उन्हें कलाई में चोट लगी, जिसकी स्कैन रिपोर्ट आ चुकी है। हाथ में सूजन आने से जैक क्राउले दो सप्ताह तक प्रैक्टिस भी नहीं कर पाएंगे। यही वजह है कि चेन्नई में होने वाले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।

Chris Gayle की तूफानी फिफ्टी

भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के चयन पर पहले ही सवाल उठ रहे थे। ऐसे में अब Zak Crawley के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड की संभावना और भी कम होती दिख रही हैं। हालंकि श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड ने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं इंग्लैंड टीम इस समय स्पिन को भी काफी अच्छा खेल रही है। यही कारण है कि फैंस को काफी रोमांचक सीरीज होने की उम्मीद है।

PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ

श्रीलंका के दौरे के दौरान Zak Crawley ने दो टेस्ट मैचों में चार पारियों में 35 रन बनाए थे। इस दो टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से जीत हासिल की थी। इस बीच इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर भी है कि ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पोप को पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। वे ठीक होकर वापस आ गए हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply