Home Cricket PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ

PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ

0
PM Modi praised Kevin Pietersen latest sports news in hindi

Kevin Pietersen के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Kevin Pietersen के ट्वीट की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने पीटरसन के ट्वीट के जवाब में लिखा कि पीटसरन का भारत के प्रति प्रेम को देखकर बहुत अच्छा लगा। पीएम मोदी ने लिखा कि हम सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार की भांति मानते है। यही वजह है कि कोरोना की जंग में हम अपनी भूमिका अच्छी तरह से पूरी करना चाहते हैं।

ISL: कोच ने की नस्लीय टिप्पणी, 4 मैचों का निलंबन

अजय सिंह को फिर से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की कमान

Kevin Pietersen का भारत के प्रति विशेष प्रेम है। इसलिए भारत के हर मामले में हमेशा सजग रहते हैं। और अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। साथ वे सोशल मीडिया पर विशेष एक्टिव रहते हैं।  यही वजह है कि पीटरसन ने हाल ही में भारत की कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग और इसके अन्तर्गत किए जा रहे प्रयासों की सोशल मीडिया पर सराहना की है। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी केविन पीटरसन के ट्वीट का अच्छा जवाब दिया है।

क्या है मामला

हाल ही में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 1 फरवरी को ट्विटर पर एक फोटो साझा की थी। साथ ही इस ट्वीट में लिखा था कि भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पहुंच गई है। भारत के विदेश मंत्री के इस ट्वीट के उत्तर में केविन Kevin Pietersen ने भी ट्वीट पर लिखा कि भारत की उदारता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। वास्तव में भारत बहुत अच्छा देश है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version