नई दिल्ली। England और South Africa के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सिरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रन से शिकस्त दी। चेस्टर ली स्ट्रीट के रीवरसाईड ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 46.5 ओवर में ऑलआउट होकर 271 रन ही बना सकीं। केशव महाराज की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने अब इसी जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंर्ग्लैंड दौरे पर गई अफ्रीका की टीम वहां 12 जुलाई से 12 सितंबर तक 3 वन-डे मैच, 3 टी-20 मैच तथा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
Taipei open 2022: साइना नेहवाल ने नाम वापस लिया, ईशान-तनीषा की जोड़ी ने दूसरे राउंड में
दुसेन ने खेली शतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी South Africa की टीम ने अपना पहला विकेट क्वींटन डी कॉक के रूप में सिर्फ 35 रन पर खो दिया था। इस शुरुआती झटके के बाद ओपनर जनमन मलान और रासी वान डेर डुसेन ने मिलकर 114 गेंदों में 109 की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। मलान ने 77 गेंदों में 57 रन बनाए। अंत तक एक छोर पर क्रीज पर टिके डुसेन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम के साथ मिलकर एक ओर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 121 गेंदों में 151 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। मार्करम ने 61 गेंदों में 77 रन तथा डुसेन ने 117 गेंदों में सर्वाधिक 133 रन बनाए। उन्हें इस शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। England की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, मोइन अली और सेम करन ने 1-1 विकेट चटकाए।
World Athletics Championships: पदक से चूके अविनाश साबले, स्टीपलचेज में किया निराश
England के मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
334 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी England को अपर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। ओपनर जेसन रॉय जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 114 गेंदों में 102 रनों की शतकीय साझेदारी की। जेसन रॉय ने 62 गेंदों में 43 रन तथा बेयरस्टो ने 71 गेंदों में 63 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट आखिरी के कुछ ओवर तक क्रीज पर डटकर खेले। लेकिन, मिडिल ऑर्डर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। टीम एक के बाद एक करके लगातार अपने विकेट गंवाए जा रही थी। अन्य बल्लेबाजों के साथ साझेदारी ना होने के कारण वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जो रूट ने 77 गेंदों में सर्वाधिक 86 रन बनाए। South Africa की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 8.5 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, तबरायज शम्सी और ऐडन मार्करम ने 2-2 विकेट लिए।