Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान

1230
Pic Credit: @BCCI
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिनघम में आयोजित होने जा रहे Commonwealth Games 2022 में पहली बार टी20 क्रिकेट को जगह दी गई है। और अब बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में होंगे। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। 1930 से शुरु हुए इस प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड से पहला वनडे आज, Team India में धवन की वापसी, कोहली पर सस्पेंस

2 ग्रुप में होंगी 8 टीमें

Commonwealth Games 2022में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले टी20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगी। जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बार्बाडोस की टीम शामिल हैं। इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बार्बाडोस की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल हैं।

Singapore Open 2022 कल से, सिंधु, साइना और प्रणय पेश करेंगे भारतीय चुनौती

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मुकाबला 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ तथा तीसरा मुकाबला 3 अगस्त को बार्बाडोस के खिलाफ खेलेगी। 6 अगस्त को दोनों ग्रुपों की ओर से सेमीफाइनल मैच होंगें। वहीं, ब्रोन्ज मेडल के लिए मैच तथा फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले बर्मिनघन के एजबेस्टन स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएंगे।

ISSF Shooting World Cup 2022: अर्जुन ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड

Commonwealth Games 2022 में भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान, शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया विकेटकीपर, यास्तिका भाटिया विकेटकीपर, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply