BCCI इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को NCA का तेज गेंदबाजी कोच बनाने को तैयार

0
259
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलियाई कोच ट्राय कूले को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA ) का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने को तैयार है। विश्व क्रिकेट में कूले को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी कोचों में शुमार किया जाता है। इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के तौर पर उनके करियर का सबसे शानदार पल ऐतिहासिक 2005 एशेज सीरीज के दौरान आया था जब घरेलू टीम के तेज गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए दुस्वप्न बन गए थे।

Women’s Big Bash League: स्मृति मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक लेकिन हरमनप्रीत ने छीनी जीत

कूले ने यह किया काम 

एंड्रयू फ्लिंटाफ, मैथ्यू होगार्ड, साइमन जोन्स और स्टीव हार्मिसन की सफलता और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन के लिए योजना बनाने का श्रेय इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में कूले को दिया गया था।

IND vs NZ : जानिए, आखिर क्या है पंत का 17 नंबर का गेम

BCCI कूले के साथ तीन साल का करेगा अनुबंध 

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि गांगुली और जय शाह के लिए सबसे बड़ी सफलता में से एक ट्राय कूले को एनसीए में भारत के तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के साथ काम करने के लिए राजी करना है। हमें सुनने को मिल रहा है कि बीसीसीआइ कूले को तीन साल का अनुबंध देगा और वह एनसीए क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करेंगे।’

U-19 Cricket World Cup का आगाज 14 जनवरी से, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

तेज गेंदबाजों की खेप तैयार करने पर जोर 

इंग्लैंड के साथ 2005 में बड़ी सफलता के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया ने कूले को नियुक्त किया था और वह 2010-11 सत्र तक टीम से जुड़े रहे जिसके बाद वह ब्रिसबेन में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ से जुड़ गए। BCCI साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए एक्सक्लूसिव करार शुरू करने को तैयार है। बीसीसीआइ पहले ही प्लानिंग बना रहा है कि तेज गेंदबाजों की अगली खेप कैसे तैयार की जाए और जिसके अंतर्गत ही वह युवा तेज गेंदबाजों के लिए ‘एक्सक्लूसिव’ अनुबंध लाने को तैयार है।

ऋषिकेश और शिव को किया बल्लेबाजी कोच नियुक्त

गांगुली, जय शाह मुख्य कोच द्रविड़ और एनसीए प्रमुख लक्ष्मण के साथ मिलकर ऐसा अनुबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो ‘एक्सक्लूसिव’ हो और केंद्रीय अनुबंध से अलग हो। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ऋषिकेश कानिटकर और शिव सुंदर दास को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। ये दोनों एनसीए में बल्लेबाजी कोच की अपनी भूमिका में वापसी करेंगे।

तीसरे बल्लेबाजी कोच हैं सिंताशु 

ग्रुप के तीसरे बल्लेबाजी कोच सिंताशु कोटक हैं जो भारत-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने को तैयार हैं। मुंबई के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे जबकि एनसीए के लिए BCCI द्वारा नियुक्त तीन क्षेत्ररक्षण कोच सुभादीप घोष, टी दिलीप और मुनीष बाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here