IND vs NZ : जानिए, आखिर क्या है पंत का 17 नंबर का गेम

0
518
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs NZ : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने अपने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी। जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार और रोहित रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली। केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिचेल को चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे। इसके बाद रिषभ पंत ने विजयी चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

Fifa world cup 2022: चिली-इक्वाडोर क्वालीफायर मैच में आर्टुरो ने विपक्षी खिलाड़ी को मारी लात

पंत का 17 नंबर का अजब संयोग

रिषभ पंत भारत के लिए लगातार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पंत अभी तीनों फार्मेट में टीम के खास खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले टी20 मुकाबले में पंत का 17 नंबर से खास कनेक्शन जुड़ा। विस्फोटक बल्लेबाज पंत 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं।  बुधवार (17 नवंबर) को पंत कीवी टीम के खिलाफ 17 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

Cricket: 2021 में रोहित-रिषभ पंत ने किए धमाके, किंग कोहली को छोड़ा पीछे

रिषभ ने अभी तक 39 टी20 मैच खेले 

रिषभ ने भारत की ओर से 25 टेस्ट, 18 वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम 1549, वनडे में 529 और टी20 में 607 रन दर्ज है। इस खिलाड़ी में टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और सात अर्धशतक जड़े है। वहीं वनडे में तीन और टी20 में दो बार वह फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने में सफल रहे।

Manika Batra Case: मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी 3 सदस्यीय कमेटी, हाईकोर्ट के निर्देश

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है पंत

रिषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में इस साल दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। आईपीएल में इस बल्लेबाज ने 84 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 2498 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here