Corona मामले में BCCI हुआ और सख्त, खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश

0
520
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना मामलों की वजह से IPL2021 के बाकी बचे मैचों को स्थगित कर दिया गया। अब कोरोना को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले से अधिक सावधान हो गया है। बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए हैं। BCCI बोर्ड ने कहा है कि इंग्लैंड रवाना होने से पहले यदि कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो उसको टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

Cricket: तो अब बांस के बल्ले से शॉट लगाएंगे क्रिकेटर !!

19 मई से टीम इंडिया बायो बबल में कर सकती है एंट्री 

टीम के फीजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि मुंबई में क्वारैंटाइन होने से पहले सभी खिलाड़ी सावधानी बरतें और अपने आप को आइसोलेट रखें। टीम इंडिया 19 मई से मुंबई के बायो-बबल में एंट्री कर सकती है। इसके बाद इंग्लैंड पहुंचकर भी विराट कोहली की टीम को 10 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।

Tokyo Olympic के लिए 95 एथलीट क्वॉलिफाई

होटल में प्रवेश करते ही होगी कोरोना जांच

बायो-बबल में प्रवेश के बाद भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों की पहले दिन ही कोरोना जांच होगी। इसके साथ ही BCCI खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल बायो-बबल तैयार करना चाहता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रा पर जा रहे 20 खिलाड़ी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं और कोरोना को लेकर सभी राज्यों की स्थिति अलग-अलग हैं।

Cricket: भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम तय, जानिए कब रवाना होगी टीम इंडिया

किसी खिलाड़ी के लिए अलग से चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था नहीं 

BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिव आने पर किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग से चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की जाएगी। IPL 2021 में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से बोर्ड पहले से ज्यादा सावधान हो चुका है। मुंबई से इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को 2 नेगेटिव टेस्ट लाने होंगे। इससे ये पता करने की कोशिश करेंगे कि वे बबल में बिना इन्फेक्शन के आए हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों से प्राइवेट कार और हवाई जहाज से ट्रैवल करने के निर्देश दिए हैं।

सिर्फ कोवीशील्ड लगाने का निर्देश दिया

बोर्ड ने इंग्लैंड टूर पर जाने वाले खिलाड़ियों से सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने का ही निर्देश दिया है। बोर्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए इंग्लैंड से संपर्क में है। दरअसल, इंग्लैंड में एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन उपलब्ध है, जो कि कोवीशील्ड का वर्जन है। बोर्ड चाहता है कि इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों को दूसरे डोज में एस्ट्रेजेनेका उपलब्ध कराया जाए। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी पहला डोज ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here