Ban vs Pak : बाबर आजम ने तोड़ा हफीज का रिकॉर्ड, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

0
376
Advertisement

नई दिल्ली। बांग्लादेश और पाकिस्तान (Ban vs Pak) क्रिकेट टीम के बीच चल रही टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ एक रन बनाया, लेकिन वो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए। तो वहीं दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो फखर जमां रहे, उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी। साथ ही गेंदबाजों ने भी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को महज 108 रन पर रोक दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy :  मनीष और रोहन की बदौलत फाइनल में पहुंचा कर्नाटक, सेमीफाइनल में विदर्भ को हराया

बाबर आजम ने तोड़ा हफीज का रिकॉर्ड

Ban vs Pak के बीच हुए इस टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक रन ही बनाया, लेकिन इस एक रन के दम पर भी उन्होंने कमाल कर दिया। वो अब पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने मो. हफीज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मो. हफीज के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 2514 रन थे, लेकिन बाबर आजम के अब 2515 रन हो गए हैं और वो पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम ने 69 मैचों की 64वीं पारी में ये कमाल किया है।

T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की ओर से शांतों ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने सिर्फ 12 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने दो-दो जबकि मो. वसीम जूनियर, हैरिस राउफ व मो. नवाज को एक-एक विकेट हासिल किया। पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले इस टारगेट को 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 51 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। वहीं मो. रिजवान ने 39 रनों की शानदार पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here