Syed Mushtaq Ali Trophy :  मनीष और रोहन की बदौलत फाइनल में पहुंचा कर्नाटक, सेमीफाइनल में विदर्भ को हराया

0
360
Advertisement

नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2021-22 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने विदर्भ शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। कर्नाटक ने विदर्भ के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। कर्नाटक को इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में कप्तान मनीष पांडे और रोहन कदम ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में पहले विकेट के लिए 132 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद कर्नाटक ने अपने 5 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए, लेकिन फिर भी टीम 176 के स्कोर तक पहुंच गई। जीत के लिए विदर्भ को 177 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम हासिल नहीं कर पाई और कर्नाटक ने फाइनल में जगह बना ली।

T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

मनीष और रोहन ने ठोके अर्धशतक

कर्नाटक के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान मनीष पांडे और रोहन कदम ने टीम के लिए तूफानी पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 132 रन की मजबूत शतकीय पार्टनरशिप भी हुई। इस मैच में पहली पारी में कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज रोहन कदम ने 56 गेंदों पर 155.36 के स्ट्राइक रेट से 87 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान 4 छक्के व 7 चौके जड़े। वहीं कप्तान मनीष पांडे ने विदर्भ के खिलाफ 54 रन की पारी खेली और कुल 42 गेंदों का सामना किया। मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट 128.57 का रहा और इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के व 2 चौके निकले।

Abu Dhabi T10 League: मर्चेंट डी लैंग ने महज 12 गेंद में 5 विकेट चटकाकर रचा इतिहास

अभिनव 13 गेंदों पर 27 बनाए

कर्नाटक की तरफ से अभिनव मनोहर ने 2 छक्के व 2 चौकों के साथ 13 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। वहीं करुण नायर 5 रन, अनिरुद्ध जोशी एक रन, जबकि शरथ बीआर और जी सुचिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विदर्भ की तरफ से दर्शन नलकांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि ललित यादव को दो तो वहीं यश ठाकुर को एक सफलता मिली।

Indonesia Masters में पीवी सिंधु सफर समाप्त, सेमीफाइनल में जापान की यामागुची ने दी शिकस्त 

कर्नाटक ने विदर्भ को 4 रन से हराया

कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जीत के लिए विदर्भ को 177 रन का टारगेट दिया था, लेकिन विदर्भी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना सकी और 4 रन से उसे हार मिली। इस जीत के साथ ही कर्नाटक फाइनल में पहुंच गई।

दर्शन नालकंडे ने चटकाए चार गेंद में चार विकेट 

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2021-22 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने कर्नाटक के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कमाल किया। हालांकि इस मैच में विदर्भ को 4 रन के अंतर से हार मिली और ये टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई, लेकिन ये मैच दर्शन के लिए बेहद यादगार बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here