नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में फटाफट क्रिकेट के नाम से मशहूर टी20 फॉर्मेट ने नया रोमांच ला दिया था, लेकिन अब इससे भी खेल एक कदम आगे बढ़ गया है। अब 10-10 ओवर का क्रिकेट भी शुरू हो चुका है। अबूधाबी लीग का पांचवां सीजन शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। Abu Dhabi T10 League 2021 में क्रिस गेल, आन्द्रे रसेल, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे हैं। वहीं अब कई भारतीय खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं, जो इसमें धमाल मचाएंगे। इनमें कॉनेन अब्बास, यो महेश, अभिमन्यु मिथुन, युसुफ पठान और मुनाफ पटेल शामिल है।
T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास
कॉनैन अब्बास नॉर्थर्न वॉरियर्स की टीम से जुड़े
कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कॉनैन अब्बास अबू धाबी टी10 लीग 2021 (Abu Dhabi T10 League2021) का हिस्सा होंगे। अब्बास को नॉर्थर्न वॉरियर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। अब्बास कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम या फिर आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कर्नाटक के लिए 11 फर्स्ट क्लास मैच में 541 रन बनाए हैं।
Abu Dhabi T10 League: मर्चेंट डी लैंग ने महज 12 गेंद में 5 विकेट चटकाकर रचा इतिहास
यो महेश करेंगे डेब्यू
Abu Dhabi T10 League2021 में शिकरत करने वाले दूसरे खिलाड़ी यो महेश हैं, जो तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। यो महेश ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। महेश ने 50 फर्स्ट क्लास, 61 लिस्ट ए और 46 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उऩ्हें भी अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्थर्न वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है। यह उनका डेब्यू सीजन होगा।
Indonesia Masters में पीवी सिंधु सफर समाप्त, सेमीफाइनल में जापान की यामागुची ने दी शिकस्त
टेस्ट, वनडे और आइपीएल खेल चुके हैं अभिमन्यु
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भी अबू धाबी टी10 लीग में शिरकत करेंगे। यह नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम के लिए उनका डेब्यू सीजन होगा। मिथुन ने कर्नाटक के लिए लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेला। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे भी खेले हैं। वे मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी आईपीएल खेले चुके हैं। उन्होंने अब तक 74 टी20 मैच में 69 विकेट चटकाए हैं।
युसुफ का चेन्नई ब्रेव्स की टीम के साथ करार
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान भी अबू धाबी टी10 लीग में इस बार खेलेंगे। युसुफ के साथ इस सीजन के लिए चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने करार किया है। यूसूफ 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल थे। घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की तरफ से खेलने वाले युसूफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22टी20 खेले है। वे काफी समय तक आइपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 274 टी20 में 139 के स्ट्राइक रेट से 4852 रन बनाए हैं।
मुनाफ भी बिखरेंगे अपना जलवा
गुजरात और बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 38 साल के मुनाफ 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। वो भी टी10 लीग में अपना जलबा बिखेरते नजर आएंगे। मुनाफ को टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स ने अपना हिस्सा बनाया है। मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 70 वनडे खेले हैं।