Asia Cup 2023: बस एक दिन का इंतजार, कल होगा आगाज; यहां जानिए सबकुछ

0
114
Asia Cup 2023 just one day to go, opening ceremony, first match, time and venue, know everything
Advertisement

कोलंबो/इस्लामाबाद। Asia Cup 2023 के शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा हुआ है। पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। 19 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा भारत, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है। मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। ओवरऑल यह एशिया कप का 16वां संस्करण होगा।

Asia Cup 2023: महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर मंथन, शुभमन गिल या ईशान किशन

पाकिस्तान मेजबान लेकिन भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले के साथ अभियान शुरू करेगी। पाकिस्तान Asia Cup 2023 की मेजबानी कर रहा है। चार मुकाबले जिसमें भारत के मुकाबले नहीं हैं वो पाकिस्तान में होंगे। जबकि बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। 2018 के बाद अब पांच साल बाद वनडे एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। वहीं श्रीलंका में पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और आर प्रेमदासा स्टेडियम पर मुकाबले होंगे।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम; सरकार ने सेना, पंजाब रेंजर्स और QRF टीम को किया तैनात

6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, भारत ग्रुप ए में

एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है। Asia Cup 2023 के ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को जगह मिली है। ग्रुप की टीमें आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इसके बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को सुपर-4 में जगह मिलेगी। वहां सभी टीम आपस में एक-एक बार खेलेंगी। इसके बाद टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी।

Asia Cup 2023: बीसीसीआई पदाधिकारी जाएंगे पाकिस्तान, जय शाह श्रीलंका में देखेंगे IND vs PAK मैच

भारत और पाकिस्तान में कितने मैच होंगे?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को होगा। अगर दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बनाती हैं तो 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों में टक्कर होगी। अगर सुपर चार में दोनों टीमें टॉप पर रहती हैं तो 17 को Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। अभी तक एक बार भी एशिया कप का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ है।

Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने घोषित की अपनी 17 सदस्यीय टीम, करीम जनत की होगी 6 साल बाद वापसी

भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे मुकाबले

Asia Cup 2023 के सभी खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। वहीं अफगानिस्तान में दोपहर 2 बजे, पाकिस्तान में दोपहर 2.30 बजे, श्रीलंका में दोपहर 3 बजे, नेपाल में दोपहर 3.15 बजे, बांग्लादेश में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। भारत में एशिया कप को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here