Asia Cup 2023: पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम; सरकार ने सेना, पंजाब रेंजर्स और QRF टीम को किया तैनात

0
91
Asia Cup 2023 Teams of all countries including India & Pakistan announced, full squads, full schedule
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2023 को अब शुरु होने में कुछ ही दिन शेष रह गए है। टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान 1996 विश्व कप के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा के नजरिये से पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैचों के लिए खिलाड़ियों और प्रशंसकों में चिंता को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने केंद्र स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया है।

Saudi Pro League: अल-नासर ने अल-फतेह को 5-0 से हराकर चखा जीत का स्वाद, रोनाल्डो ने की गोलों की हैट्रिक

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने एशिया कप में पाकिस्तान आने वाली सभी टीमों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना और पंजाब रेंजर्स को स्टेडियम में तैनात करने की मंजूरी दे दी है। Asia Cup 2023 की शुरुआत 30 अगस्त मुल्तान शहर में होने वाले पाकिस्तान और नेपाल के मैच से होगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान में केवल चार मैच खेले जाएंगे, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) की मेजबानी वाले स्थानों मुल्तान और लाहौर में आयोजित होने है।

Asia Cup 2023: बीसीसीआई पदाधिकारी जाएंगे पाकिस्तान, जय शाह श्रीलंका में देखेंगे IND vs PAK मैच

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था भयावह हमला

2009 में पहली बार टेस्ट टूर पर पाकिस्तान गई श्रीलंका टीम पर हुआ भयावह हमला आज भी रौगंटे खड़े कर देता है। हमला 3 मार्च 2009 को हुआ था, जब एक बड़े काफिले में शामिल श्रीलंकाई टीम को एक बस लेकर जा रही थी। श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल खेलन जा रही थी, तब लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास बस पर 12 बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी। इस हादसे में मेहमान टीम के छह सदस्य घायल हो गए और छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे। माना जाता है कि, यह हमला लश्कर-ए-झांगवी ने करवाया था।

Asia Cup 2023 पर कोविड का साया, दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव!

इस भयावह हमले के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट आयोजनों की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय रही है। देश ने पिछले कुछ सालों से सामान्य स्थिति बनाए रखने और अपनी सुरक्षा व्यवस्था में विश्वास बहाल करने के लिए कई महत्वपूर्ण और बड़े कदम उठाए हैं। पिछले कुछ सालों में आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के सफल दौरों ने यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान अब वास्तव में तैयार है। लेकिन फिर भी, Asia Cup 2023 में भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here