अफगानिस्तान सीरीज, PCB ने राष्ट्रीय शिविर और टीम के चयन पर लगाई रोक

0
597
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा और लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप पर रोक लगा दी है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान पिछले दो दशकों में सबसे बुरे संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में PCB चाहता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) से पुष्टि करे कि सीरीज होगी। इसके बाद ही टीम का ऐलान किया जाएगा। सीरीज 3 सितंबर से श्रीलंका के हंबनटोटा में शुरू होने वाली है। श्रीलंकाई बोर्ड (SLC) एसीबी की ओर से मैचों की मेजबानी करेगा।

Neeraj Chopra के नाम पर होगा पुणे आर्मी स्‍टेडियम, 23 अगस्त को होगा नामकरण समारोह

मैचों के कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ 

सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो के लिए कब रवाना होंगे और मैचों का कार्यक्रम का भी ऐलान नहीं हुआ है। साथ ही उसने यह भी कहा कि सीरीज से जुड़ी जानकारी मिलते ही शिविर का आयोजन किया जाएगा और टीम भी घोषित कर दी जाएगी।

Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह 

ACB की बातचीत जारी

जानकारी के अनुसार ACB तालिबान और अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत कर रही है, जो काबुल हवाई अड्डे पर सभी विमानों को नियंत्रित कर रहे हैं। अफगान क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें जल्द ही अनुमति और इस बात कि जानकारी मिलेगी कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो के लिए कब और कैसे उड़ान भरेंगे।

Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह 

इन चार खिलाड़ियों को आराम देने की उम्मीद 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मुहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाजों, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है। इन चार  खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रहने के लिए आराम दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here