Home Wrestling World Wrestling Championships 2022: क्वार्टर फाइनल में हारे बजरंग, अब रेपचेज में...

World Wrestling Championships 2022: क्वार्टर फाइनल में हारे बजरंग, अब रेपचेज में पदक की उम्मीद

0
World Wrestling Championships 2022 Bajrang punia lost in quarterfinals, Repechage round

नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022: सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चौंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया अब रेपचेज राउंड में ब्रॉन्ज मैडल पर दांव लगाएंगे। इससे पहले टोक्यो 2020 के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट बजरंग पूनिया चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर गोल्ड मैडल ही दौड़ से बाहर हो गए थे।

Davis Cup: नार्वे ने दी भारत को 3-1 से शिकस्त, प्रजनेश-रामकुमार हारे, सुमित नांगल जीते

IND vs SA: बिजली बोर्ड ने स्टेडियम का कनेक्शन काटा, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच पर संकट

World Wrestling Championships 2022 में एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाले भारत के सबसे सफल पहलवान बजरंग पूनिया ने पहले मुकाबले में क्यूबा के दो बार के विश्व कांस्य पदक विजेता एलेजांद्रो वाल्डेस को शिकस्त दी। लेकिन इस दौरान बजरंग चोटिल हो गए। क्वार्टर फाइनल में बजरंग को अमेरिका के पूर्व पैन-अमेरिकन चैंपियन जॉन डायकोमिहालिस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बजरंग की गोल्ड मैडल जीतने की उम्मीद भी समाप्त हो गईं। बजरंग को जॉन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। बाद में जॉन डायकोमिहालिस के फाइनल में पहुंचने पर बजरंग पुनिया को रेपेचेज राउंड में प्रवेश मिल गया।

Mohammed Shami कोरोन पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, इस गेंदबाज को मिली जगह!

BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

सागर, विक्की और पंकज मलिक भी हारे

वहीं दूसरी तरफ, युवा पहलवान सागर जगलान को ब्रॉन्ज मैडल मैच में मौजूदा एशियाई चैंपियन ईरान के योन्स अलीकबर इमामीचोघई के खिलाफ 6-0 से हार का सामना करना पड़ा। उस दिन प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के अन्य दो पहलवान क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सके। विक्की चाहर World Wrestling Championships 2022 के 97 किग्रा में दो बार के यूरोपीय चैंपियनशिप के सिल्वर मैडलिस्ट स्विट्जरलैंड के सैमुअल शेरर से और 61 किग्रा में पंकज मलिक को पिछले साल अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट कजाकिस्तान के असिल ऐताकिन ने हराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version