Rome Ranking Series: Bajrang Punia ने फाइनल में मंगोलिया के पहलवान को हराया
नई दिल्ली। ओलंपिक में गोल्ड मैडल के प्रबल दावेदार भारतीय पहलवान Bajrang Punia ने रविवार को माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। बजरंग पूनिया ने पुरूषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग रेसलिंग के फाइनल में मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को शिकस्त दी।
Our #TOPSAthlete wrestler @BajrangPunia makes a winning return to the international circuit after more than a year as he beat Mongolia’s Tulga Tumur Ochir to win gold in the men’s 65 kg freestyle at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series. Many congratulations!#wrestling pic.twitter.com/mYoJbrbavc
— SAIMedia (@Media_SAI) March 7, 2021
इससे पहले टूर्नामेंट में बजरंग ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसेफ क्रिस्टोफर को 6-3 से मात दी थी। जबकि क्वार्टरफाइनल में तुर्की के पूर्व कैडेट विश्व चैंपियन सेलिम कोजान को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराया था। इस गोल्ड मैडल के साथ ही Bajrang Punia ने कोविड काल के बाद शानदार वापसी तो की है। साथ ही ओलंपिक में अपने विरोधी पहलवानों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है।
Swiss Open Badminton: ख़िताब से चूकीं सिंधु, कैरोलिना मारिन को गोल्ड
इससे पहले, भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने भी रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस जीत के बाद विनेश को दो स्थानों का फायदा हुआ और वो विश्व कुश्ती की ताजा जारी रैंकिंग में अपनी श्रेणी में पहले स्थान पर आ गई हैं। वो दुनिया की तीसरे नंबर की पहलवान के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं।
IPL 2021 Full Schedule: यहां मैच खेलेगी आपकी फेवरिट टीम
53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मुकाबले में Vinesh Phogat ने कनाडा की पहलवान डायना वीके को 4-0 से हराया। 26 वर्षीय विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।