Swiss Open Badminton: श्रीकांत और चिराग-रांकिरेड्डी की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी
बासेल। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु Swiss Open Badminton के फाइनल मुकाबले में हार गईं। स्वर्ण पदक के मुकाबले में सिंधु को स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने 21-12, 21-5 से हराया। इस हार के साथ ही सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
Important points earned for the #Olympic qualification and a great week of badminton. Time to regroup and get back to the drawing board. Good luck with the upcoming matches.#badminton#YonexSwissOpen #swissopen #SwissOpen2021 pic.twitter.com/JJCUJn4TVI
— BAI Media (@BAI_Media) March 7, 2021
स्पेन की इस खिलाड़ी ने सिंधु को सिर्फ 35 मिनट में 21-12, 21-5 से मात दी। सिंधु की यह मारिन के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था। वह एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में उपविजेता रही थी। इस जीत से विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब जीता।
वर्तमान दौर की दो सबसे बड़ी बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी थीं। इसी बीच किदांबी श्रीकांत की हार के साथ ही टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। वहीं युगल में भी सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी सेमीफाइनल में हारकर Swiss Open Badminton टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
🔥Swiss Open Mega Final🔥
World champion vs Olympic Champion@Pvsindhu1 @CarolinaMarin @BAI_Media @bwfmedia
Match starts 7:30 PM (IST)
LIVE ON @StarSportsIndia network and @DisneyPlusHS #SwissOpen2021 #badminton #PVSindhu #CarolinaMarin pic.twitter.com/S6xSHXg0Bb— Bhavya Chand (@bhavya_journo) March 7, 2021
Vinesh Phogat बनीं दुनिया की नंबर 1 पहलवान
विश्व चैंपियन सिंधु ने Swiss Open Badminton टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने 43 मिनट के खेल में ही चैथी वरीय डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे सेटों में शिकस्त दे दी। उन्होंने डेनमार्क की खिलाड़ी को 22-20 और 21-10 से हराकर स्विस ओपन के फाइनल में जगह की थी। जहां अब उनका मुकाबला मारिन से होने जा रहा है।
🇮🇳’s MD pair- @satwiksairaj & @Shettychirag04 ends their fine run at the @yonexswissopen after they went down against 🇩🇰’s Kim Astrup & Anders Skaarup Rasmussen in the semifinals.
Final Scores: 10-21, 17-21
Comeback stronger, guys! 🙌#SwissOpenSuper300 #SwissOpen2021 pic.twitter.com/H32cPwQSW8
— BAI Media (@BAI_Media) March 6, 2021
उधर Swiss Open Badminton के पुरुषों के एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के शीर्ष खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के दूसरे नंबर के डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन ने सीधे सेटों में हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत शीर्ष वरीय एक्सेल्सन की चुनौती से पार नहीं पा सके और 13-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।
TOUGH LUCK! 🙇🏿♂️🙌
2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣Swiss Open Challenge comes to end for 🇮🇳 @srikidambi after he went to World No. 2️⃣ & No. 1️⃣ seeded shuttler Viktor Axelsen of 🇩🇰 in the semifinals.
Final Score: 13-21, 19-21
Comeback stronger, champ!#SwissOpen2021#SwissOpenSuper300 #HSBCbadminton pic.twitter.com/iJdkhpKgHn
— BAI Media (@BAI_Media) March 6, 2021
Swiss Open Badminton के पुरुष युगल में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की असत्रूप और रासमसेन की जोड़ी ने 21-10, 21-17 से मात दी।