Asian Olympic qualifier सलेक्शन ट्रायल्स में 5 पहलवानों का जलवा
नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक, अंशु मलिक, सीमा, निशा दहिया और पूजा सिहाग रेसलिंग के एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स (Asian Olympic qualifier) में पहुंच गए हैं। इन पांचों रेसलर्स ने सलेक्शन ट्रायल्स में अपने-अपने भरवर्ग के मुकाबले जीतकर क्वालिफायर्स में खेलने की योग्यता हांसिल की। लेकिन स्टार रेसलर गीता फोगाट ने अंतिम समय में सलेक्शन ट्रायल्स से नाम वापस ले लिया। जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक को सोनम मलिक ने एक बार फिर पटखनी देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
India vs England: वनडे सीरीज में ये होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
पांचों रेसलर अब 9 अप्रेल से 11 अप्रेल तक होने वाले Asian Olympic qualifier में प्रतिनिधित्व करेंगे और टोक्यो ओलंपिक्स का कोटा हांसिल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही 12 अप्रेल से कजाकिस्तान में होने वाली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भी भाग लेंगे।
साक्षी की लगातार चौथी हार
सलेक्शन ट्रायल्स में सभी की नजरें साक्षी मलिक और सोनम मलिक के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थीं। 62 किलो भारवर्ग के इस मुकाबले में सोनम मलिक ने एक बार फिर साक्षी पर अपनी श्रेष्ठता साबित की। सोनम ने साक्षी को 8-7 के अंतर से हराकर बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही सोनम ने एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स (Asian Olympic qualifier) में खेलने का मौका हांसिल कर लिया। 18 वर्षीय सोनम की साक्षी पर यह लगातार चौथी जीत थी।
IPL 2021: IPL में अब तक कोई नहीं तोड़ पाया Chris Gayle का यह रिकॉर्ड
ये रेसलर्स भी खेलेंगे Asian Olympic qualifier
सोनम के अतिरिक्त युवा रेसलर अंशु मलिक ने 57 किलो भारवर्ग में जीत हांसिल की। जबकि 68 किलो भार वर्ग में निशा दहिया ने एशियन चैंपियन दिव्या काकरण को मात दी। 50 किलो भारवर्ग में सीमा ने Asian Olympic qualifier में जगह बनाई। तो 76 किलो भारवर्ग में पूजा सिहाग को जीत मिली। इस तरह इन पांच महिला रेसलर्स के पास मौका है कि वो टोक्यो ओलंपिक्स का कोटा हांसिल कर सकती हैं। पुरूष रेसलिंग में 3 रेसलर पहले ही ओलंपिक का कोटा हांसिल कर चुके हैं। ये रेसलर बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार दहिया हैं।