Home Wrestling Asian Games 2023: आज फैसले की घड़ी, विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट...

Asian Games 2023: आज फैसले की घड़ी, विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट पर हाईकोर्ट सुनाएगा निर्णय

0

नई दिल्ली। Asian Games 2023: शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल से दी गई छूट की चुनौती याचिका पर फैसला आज आएगा। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने विनेश और बजरंग को सीधे प्रवेश के खिलाफ अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल और अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुजीत कलकल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने कहा कि अदालत का प्रयास यह पता लगाना नहीं है कि कौन बेहतर है। प्रयास यह देखना है कि प्रक्रिया का पालन किया गया है या नहीं।

IND vs WI: विराट के शतक के बाद अश्विन का अर्धशतक; भारत ने बनाए 438 रन, वेस्टइंडीज 86/1

फोगाट और पूनिया को बिना ट्रायल दी थी एंट्री

फोगाट (53 किग्रा) और पूनिया (65 किग्रा) को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति द्वारा Asian Games 2023 के लिए सीधे प्रवेश दिया था। जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। पंघाल और कलकल ने छूट को चुनौती दी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की। अधिवक्ता ऋषिकेश बरुआ द्वारा दायर याचिका में मांग की गई है कि दो श्रेणियों (पुरुषों) की फेी स्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा) के संबंध में आईओए तदर्थ समिति द्वारा जारी निर्देश को रद्द किया जाए और फोगट और पूनिया को दी गई छूट रद्द की जाए।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

अदालत ने ट्रायल से छूट देने का पूछा कारण

बरुआ के अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की आम सभा ने अगस्त 2022 में खिलाडिय़ों को छूट देने के प्रावधान को वापस ले लिया था। हालांकि, डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने वाले तदर्थ पैनल के वकील ने कहा कि ऐसा निर्णय फाइलों में नहीं है और अदालत ने उनसे अपने रुख के समर्थन में एक हलफनामा दाखिल करने को कहा। अदालत ने डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने वाले तदर्थ पैनल से फोगट और पूनिया को Asian Games 2023 के ट्रायल से छूट देने के कारणों को बताने के लिए कहा था।

BCCI ने दी खुशखबरी; बुमराह एशिया कप से कर सकते है वापसी, राहुल और श्रेयस नेट्स पर उतरे

आज से बंद दरवाजों में होंगे ट्रायल

Asian Games 2023 के लिए आज और कल होने वाले ट्रायल बंद दरवाजों में होंगे। ट्रायल के दौरान किसी भी पहलवान के माता-पिता, समर्थकों को जाने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ पहलवान का एक कोच और मैस्योर ही साथ जा सकेंगे। ऐसा तदर्थ समिति के सदस्यों की पहलवानों के परिजनों से शुक्रवार को झड़प के बाद हुआ। शनिवार को ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में ट्रायल कराए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version